-
राज्य में 331 बाघ और 669 तेंदुए रहने की जानकारी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८- भारतीय वन्यजीव संस्था द्वारा वर्ष 2020 हेतु जारी की गई अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि, मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में 50 बाघ और 131 तेंदुए है. वहीं समूचे राज्य में 331 बाघ और 669 तेंदुए रहने की जानकारी इस रिपोर्ट में दी गई है.
बता दें कि, ट्रैप कैमेरा व ट्रान्झिट लाईन पध्दति से महाराष्ट्र में बाघों के साथ ही सभी वन्यजीवों की मॉनिटरींग की जाती है. जिसके तहत वन विभाग व भारतीय वन्यजीव संस्था ने संयुक्त रूप से चौथै चरण के अंतर्गत बाघों व तेंदुओें की संख्या के बारे में आंकडे प्राप्त किये है. जिसके मुताबिक पेंच व्याघ्र प्रकल्प में 39 बाघ व 63 तेंदुए, नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प में 9 बाघ व 162 तेंदुए, ताडोबा-अंधेरी व्याघ्र प्रकल्प में 85 बाघ व 109 तेंदुए, बोर अभयारण्य में 6 बाघ व 30 तेंदुए, ब्रह्मपुरी फॉरेस्ट डिवीजन में 53 बाघ व 109 तेंदुए, टिपेश्वर अभयारण्य में 11 बाघ व 6 तेंदुए, सेंट्रल चांदा फॉरेस्ट डिवीजन में 23 बाघ, चंद्रपुर फॉरेस्ट डिवीजन में 31 बाघ, पैनगंगा में 1 बाघ, शिरपुर में 22 तेंदुए व संजय गांधी नैशनल पार्क में 47 तेंदुए रहने की जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट को देखते हुए कहा जा सकता है कि मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में अब बाघों की संख्या बढ रही है.