अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में 9.7 करोड मतदाता

पूना में सर्वाधिक, 5 जिलों में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक

मुंबई /दि. 5-विधानसभा चुनाव में 288 निर्वाचन क्षेत्रों में 9 करोड 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे. मतदाताओं की संख्या में पुणे जिला अव्वल नंबर पर है. वहीं राज्य के रत्नागिरी, नंदुरबार, गोंदियां, भंडारा और सिंधु दुर्ग इन पांच जिलों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. पुणे जिले में मतदाताओं की संख्या 88 लाख 49 हजार 590 है. वहीं मुंबई उपनगर में 76 लाख 86 हजार 98 मतदाता हैं. ठाणे जिले में 72 लाख 29 हजार 339, नाशिक जिले में 50 लाख 61 हजार 185 और नागपुर जिले में 45 लाख 25 हजार 997 मतदाता है. जबकि रत्नागिरी, नंदुरबार, गोंदिया, भंडारा और सिंधु दुर्ग इन 5 जिलों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.
रत्नागिरी जिले में मतदाताओं की संख्या 13 लाख 39 हजार 697 हैं. जिसमें तृतीयपंथी मतदाताओं की संख्या 11 हैं. यहां पुरूष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 46 हजार 176 व महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 93 हजार 510 है. नंदुरबार जिले में 13 लाख 81 हजार 642 मतदाता है. यहां तृतीयपंथियों की संख्या 13 है . जिसमें पुरूष मतदाता 6 लाख 54 हजार 412 और महिला मतदाता 6 लाख 67 हजार 217 है. गोंदिया जिले में कुल मतदाता 11 लाख 25 हजार 100 हैं. जिसमें 10 तृतीयपंथी, 5 लाख 53 हजार 685 पुरूष व 5 लाख 71 हजार 405 महिला मतदाता हैं.
भंडारा जिले में कुल मतदाता 10 लाख 16 हजार 870 है. यहां 4 तृतीयपंथी मतदाता हैं. वहीं पुरूष मतदाता 5 लाख 6 हजार 974 तथा महिला मतदाता 5 लाख 9 हजार 892 हैं, सिंधु दुर्ग जिले में कुल 6 लाख 78 हजार 928 मतदाता हैं. यहां तृतीयपंथी मतदाताओं की संख्या 3 है और पुरूष मतदाता 3 लाख 76 हजार 991 व महिला मतदाता 3 लाख 41 हजार 934 हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. जिसमें 9 करोड 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इन मतदाताओं में 5 करोड 22 हजार 739 पुरूष, 4 करोड 69 लाख 96 हजार 279 महिला तथा 6 हजार 101 तृतीयपंथियों का समावेश रहेगा.

5 जिलों में 30 लाख से अधिक मतदाता
राज्य के अहमद नगर, सोलापुर, जलगांव, कोल्हापुर और औरंगाबाद इन 5 जिलों में 30 लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या हैं. जिसमें सोलापुर जिले में 38 लाख 48 हजार 869, अहमदनगर जिले में 37 लाख 83 हजार 987, जलगांव में 36 लाख 78 हजार 112, कोल्हापुर जिले में 33 लाख 5 हजार 98 और औरंगाबाद जिले में 32 लाख 2 हजार 751 मतदाता हैं. वहीं बुलढाणा, अमरावती, यवतमाल, नांदेड, रायगढ, मुंबई शहर, बीड, सातारा, सांगली तथा पालघर इन 10 जिलों में 20 लाख से अधिक मतदाता हैं.

Related Articles

Back to top button