जिले में डेंगू के मरीज 96 और चिकनगुनिया के 28
पिछले एक सप्ताह में ग्रामीण में 4 और मनपा क्षेत्र में 3 मरीज डेंगू के पाए गये
अमरावती/दि.25 – गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानसून में अमरावती शहर और ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ रही है. पिछले एक सप्ताह में शहर सहित संपूर्ण जिले में डेंगू के 7 मरीज पाए गये है. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 4 और मनपा क्षेत्र के 3 मरीजों का समावेश हैं. साथ ही मनपा क्षेत्र में चिकनगुनिया का एक मरीज पाए जाने की जानकारी जिला मलेरिया विभाग ने दी है. दिनोंं दिन बढते मरीजों के कारण स्वास्थ्य यंत्रणा सतर्क हो गई है.
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानसून की शुरूआत होते ही संक्रामक बीमारियों का प्रकोप जिले में होने लगा है. स्वास्थ्य यंत्रणा इस बामारी की रोकथाम के लिए सुसज्ज रहती है. लेकिन स्वच्छता का अभाव व गंदगी के साम्राज्य के कारण मच्छरों का प्रकोप बढने से संक्रामक बीमारियां भी बढती है. इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 276 संदिग्ध मरीजों की जांच करने पर 58 मरीज डेंगू के पाए गये. जबकि 27 मरीज चिकनगुनिया के मिले हैं. इस तरह मनप क्षेत्र में 114 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच करने पर 38 डेंगू के और 8 मरीज चिकनगुनिया के पाए गये है. पिछले सात दिनों मेें ग्रामीण क्षेत्रों के 25 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच करने पर डेंगू के 4 मरीज पाए गये है. इसी तरह मनपा क्षेत्र के 21 संदिग्ध मरीजों के रक्त नमूनों की जांच करने पर 3 मरीज डेंगू के और 1 मरीज चिकनगुनिया का पाया गया है. डेंगू के बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य यंत्रणा सतर्क हो गई है.