अमरावती

रक्तदान से होते हैं अनेक लाभ ः डॉ. भगत

टोम्पे महाविद्यालय में 41 ने लिया रक्तदान

चांदूर बाजार-दि.16 रक्तदान यह श्रेष्ठदान होकर रक्तदान करने से रक्तदाता का खून पतला होता है व उन्हें हृदयविकार का प्रमाण कम रहता है. इसके साथ ही रक्तदान किसने करना चाहिए व किसने नहीं, इस बाबत जानकारी देते हुए जरुरतमंदों तक रक्तदान की आपूर्ति हो, इसके लिए जनजागृति की आवश्यकता होने बाबत विचार स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना भगत ने व्यक्त किए.
गो.सी. टोम्पे महाविद्यालय सार्वजनिक ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले गो.सी. टोम्पे महाविद्यालय, स्व. संजय टोम्पे व स्व. समीर देशमुख अध्यापक विद्यालय, कम्युनिटी महाविद्यालय, कनिष्ठ महाविद्यालय एवं विविध संगठनाओं सहित पत्रकार संगठना के सहयोग से शिक्षक दिन निमित्त रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.
संत नामदेव महाराज सभागृह में आयोजित इस शिविर में 41 लोगों ने रक्तदान किया. इस समय वे बोल रही थी. शिविर में पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज की टीम ने सहयोग किया. जिनमें डॉ. अंकिता भारती, डॉ. श्रुती उमाले, ंस खान, कुणाल वरघट, दिनेश चरपे, अतुल साबले, साहेबराव आलमबादे, संजय दहीकर, अमित धरणे व अतुल साबले का समावेश था. भास्कर टोम्पे की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र रामटेके, प्राचार्य डॉ. संजय शेजव, डॉ. सुभाष शिरसाट, प्रा. रवीन्द्र डाखोरे, डॉ. प्रियदर्शनी देशमुख, डॉ. अंकिता भारती, डॉ. श्रुती उमाले व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना भगत मंचासीन थी.
इस समय कोरोना दरमियान डॉ. ज्योत्सना भगत ने टीकाकरण व स्वास्थ्य सुविधा बाबत किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए महाविद्यालय की ओर से उनका सत्कार किया गया.
रक्तदान में प्रहार सेवक ललित नागपुरे, मोहीत अढाऊ व अतुल घाटोल ने मित्रपरिवार सहित विद्यार्थियों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का नियोजन प्राचार्य डॉ. रामटेके, डॉ. विजय टोम्पे, प्राचार्य डॉ. संजय सेजव, प्राचार्य सावरकर, डॉ. मंगेश अडगोकार, डॉ. प्रफुल्ल चौधरी, डॉ. युगंधरा गुल्हाने सहित हर्षल ओकटे, श्रद्धा निंबोकर द्वारा किया गया. संचालन डॉ. गुल्हाने ने, प्रास्ताविक डॉ. राजेन्द्र रामटेके ने व आभार प्रदर्शन डॉ. प्रशांत सातपुते ने किया.

 

Back to top button