जिले में डेढ लाख से अधिक निराधार बिना आधार
प्रशासन से भी असहयोग, दर-दर भटकने की नौबत

अमरावती /दि. 13– निराधार रहनेवाले लोगों को राज्य सरकार की ओर से विविध योजनाओं का लाभ दिया जाता है. दिसंबर 2024 से निराधारों को डीबीटी के तहत लाभ प्रदान किया जाता है. परंतु इसके बावजूद डेढ लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रशासकीय स्तर पर कोई सहयोग नहीं मिलने के चलते वे निराधार ही है. कई लाभार्थियों के आधार कार्ड अपडेट नहीं रहने या बैंक से लिंक नहीं रहने के कारण को लेकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ ही नहीं मिलता.
बता दें कि, निराधारों को संजय गांधी निराधार योजना व श्रावणबाल योजना सहित केंद्र सरकार पुरस्कृत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा योजना, राष्ट्रीय दिव्यांग योजना व परिवार लाभ योजना जैसी विविध योजनाओं के जरिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसके तहत निराधार लाभार्थियों को 1500 रुपए का लाभ दिया जाता है. इससे पहले यह लाभ जिला व तहसील स्तर पर लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कराया जाता था. परंतु दिसंबर 2024 से ऐसे सभी लाभ डीबीटी के जरिए सरकारी स्तर से बैंक खातों में जमा कराया जा रहा है. लाभ मिलने हेतु लाभार्थियों के बैंक खातों का आधार से संलग्नित होना अनिवार्य किया गया है.
ज्ञात रहें कि, जिले में कुल 3 लाख 24 हजार 180 लाभार्थी है. इसमें से 1 लाख 50 हजार 891 लाभार्थियों को डीबीटी लागू होने के बाद सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है. साथ ही बैंकों ने उन्हें आधार कार्ड अपडेट करते हुए बैंक खातों से संलग्नित करने हेतु कहा है. वहीं प्रशासकीय स्तर पर ऐसे लोगों के लिए कोई उपाययोजना नहीं है. जिसके चलते पहले ही निराधार रहनेवाले लोगों को अब आधार के लिए दर-दर भटकना पड रहा है.
* केंद्र पुरस्कृत योजना के भी लाभार्थी निराधार
राज्य में केंद्र पुरस्कृत वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग व परिवार लाभ योजना चलाई जाती है. इन सभी योजनाओं के जिले में 46 हजार 14 लाभार्थी है. जिन्हें डीबीटी के जरिए ऑनलाइन लाभ दिया जाता है. दिसंबर 2024 तक अनुदान वितरीत किया जा चुका है. वहीं जनवरी व फरवरी माह का अनुदान मिलना अभी बाकी है.
* योजनाओं के लाभार्थी
योजना लाभार्थी
इंदिरा गांधी वृद्धावस्था 42661
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा 2597
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग 380
परिवार लाभ 376
कुल 46014
* योजनानिहाय लाभार्थी व वंचित
योजना लाभार्थी वंचित आधार अपडेट नहीं
संजय गांधी निराधार 95217 36700 9260
श्रावणबाल योजना 182949 76176 13721