अमरावतीमहाराष्ट्र

पंचवटी से जिलाधिकारी कार्यालय तक रास्तों पर गढ्ढों की भरमार

वाहन चालकों को करना पड रहा परेशानी का सामना

* संबंधित प्रशासन की अनदेखी
अमरावती/दि.12– जिलाधिकारी कार्यालय सहित सभी महत्वपूर्ण कार्यालय वाले कैम्प परिसर स्थित पंचवटी की और जानेवाले रास्ते से जिलाधिकारी कार्यालय तक की सडक पर खढ्ढे ही दिखाई दे रहे हैं. इस रास्ते पर 100 से अधिक गढ्ढे है. इन गढ्ढों को लेकर संबंधित शासन द्बारा अनदेखी की जा रही है. गढ्ढोें में मिट्टी डालकर उसे भर दिया जा रहा है. जिसमें धूल से नागरिकों के स्वास्थ्य पर परिणाम होरहा है. इतना ही नही बारिश के चलतेे वाहन चालको गढ्ढे में पानी भरा जाने पर वाहन चलाने में परेशानी हो रही है.
शहर के अधिकांश प्रमुख रास्ते सीमेंट कांक्रीट द्बारा बनाए गये है. इन रास्तों पर गढ्ढे पड गये है. पंचवटी से जिलाधिकारी कार्यालय तक के मार्ग में पंचायत समिति आरटीओ कार्यालय, पाटबंधारे विभाग कार्यालय, एसटी महामंडल का प्रादेशिक कार्यालय, डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति भवन आदि महत्वपूर्ण कार्यालय है. संबंधित प्रशासन द्बारा गढ्ढों को भरने बारीक गिट्टी डाली गई थी. अब वह गिट्टी पूर्णत: उखड गई है. वाहन जब चलते है तो उससे धूल उडती है. जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. रास्ते की दुरूस्ती कब की जायेगी. ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है. वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान दें, नागरिकों द्बारा मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button