जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25,03,884 मतदाता
जिलाधीश सौरभ कटियार ने जारी की अंतिम मतदाता सूची
* पुनरिक्षण अभियान के बाद जिले में बढे 49,036 मतदाता
* पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या में ज्यादा वृद्धि
अमरावती/दि.30 – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूचियों को अद्यावत करने हेतु चलाये गये दूसरे विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम पश्चात आज जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कटियार द्वारा जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया. जिसके मुताबिक अमरावती जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25 लाख 3 हजार 884 मतदाता पंजीकृत है. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 लाख 77 हजार 358, महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 26 हजार 432 व अन्य मतदाताओं की संख्या 94 है. विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत 6 अगस्त को घोषित प्रारुप मतदाता सूची में जिले से 24 लाख 54 हजार 848 मतदाताओं के नाम दर्ज थे. जिसमें नये मतदाताओं के नाम पंजीकृत करने तथा मृत व स्थलांतरीत मतदाताओं के नामों को हटाने के बाद भी 49 हजार 36 मतदाताओं की वृद्धि हुई है.
जिलाधीश कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विगत 6 अगस्त को जारी प्रारुप मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 लाख 59 हजार 185, महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 95 हजार 570 व अन्य मतदाताओं की संख्या 93 थी. वहीं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पश्चात जिले में 18 हजार 173 पुरुष, 30 हजार 862 महिला व 1 अन्य मतदाता बढे है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है तथा जिले में महिला व पुरुष मतदाताओं का गुणोत्तर अनुपात प्रति हजार 960 का है.
जिलाधीश कार्यालय द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार धामणगांव रेल्वे विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 15 हजार 264, बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 53 हजार 47, अमरावती विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 65 हजार 844, तिवसा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 91 हजार 806, दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 5 हजार 262, मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 96 हजार 196, अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 88 हजार 600 व मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 87 हजार 565 मतदाता पंजीकृत है. प्रारुप मतदाता सूची की तुलना में अब धामणगांव में 6,105, बडनेरा में 8,063, अमरावती में 8,577, तिवसा में 5,236, दर्यापुर में 3,513, मेलघाट में 7,110, अचलपुर में 5,824 व मोर्शी में 4,608 मतदाता बढे है. साथ ही प्रारुप मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष आयु गुट वाले नये मतदाताओं की संख्या 30,520 थी, जो अंतिम मतदाता सूची में बढकर 38,833 हो गई है. यानि विशेष पुनरिक्षण अभियान के दौरान जिले में 8,313 नवमतदाताओं की संख्या बढी है.
उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा कहा गया कि, आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है, ऐसी शिकायतें सामने न आये. इस हेतु सभी मतदाताओं एवं राजनीतिक दलों द्वारा आवश्यक सतर्कता बरतनी चाहिए. साथ ही मतदाता सूची में रहने वाले किसी नाम में दुरुस्ती करना आवश्यक रहने पर नमूना 8 के तहत आवेदन भरकर देना चाहिए, ताकि प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार के प्रयोग का अवसर मिले.
* युवा मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक
जिलाधीश कार्यालय द्वारा अंतिम मतदाता सूची को लेकर जारी किये गये आंकडों को देखते हुए कहा जा सकता है कि, जिले में 18 से 39 वर्ष के आयु गुट वाले युवा मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. इस आयु वर्ग में 10 लाख 61 हजार 320 मतदाता शामिल है, जो कुल मतदाताओं की तुलना में 42.38 फीसद है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में इन युवा मतदाताओं द्वारा निर्णायक भूमिका निभाई जाएगी.
* दिव्यांग मतदाताओं की संख्या भी बढी
जिले में विगत 6 अगस्त को घोषित प्रारुप मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 16,320 थी. जिनकी संख्या अंतिम मतदाता सूची में बढकर 16,796 हो गई है. यानि दूसरे विशेष पुनरिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में 476 दिव्यांग मतदाता बढे है. जिनमें 10,526 पुरुष एवं 6,270 महिलाओं का समावेश है. विशेष उल्लेखनीय है कि, जिला प्रशासन द्वारा मतदान के समय सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं हेतु विशेष इंतजाम किये जाते है.
* लोकसभा चुनाव की तुलना में बढे 1 लाख से अधिक मतदाता
विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत अप्रैल माह में हुए लोकसभा चुनाव हेतु 23 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक जिले में मतदाताओं की संख्या 23,99,287 थी. वहीं अब आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा घोषित की गई अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक जिले में मतदाताओं की संख्या 25,03,884 है. यानि लोकसभा चुनाव की तुलना में अब जिले में 1 लाख 4 हजार 597 मतदाता बढ गये है.
* विधानसभा क्षेत्र निहाय मतदाता संख्या
विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला अन्य कुल
36-धामणगांव 1,59,438 1,55,823 03 3,15,264
37-बडनेरा 1,78,508 1,74,496 43 3,53,047
38-अमरावती 1,85,150 1,80,668 26 3,65,844
39-तिवसा 1,49, 426 1,42,378 02 2,91,806
40-दर्यापुर 1,57,092 1,48,167 03 3,05,262
41-मेलघाट 1,52,445 1,43,740 11 2,96,196
42-अचलपुर 1,47,563 1,41,032 05 2,88,600
43-मोर्शी 1,47,736 1,40,128 01 2,87,865
कुल 12,77,358 12,26,365 94 25,03,884
* विधानसभा क्षेत्र निहाय मतदाताओं की वृद्धि के आंकडे
विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला अन्य कुल
धामणगांव 2,246 3,858 01 6,105
बडनेरा 3,359 4,704 00 8,063
अमरावती 3,346 5,231 00 8,577
तिवसा 1,980 3,256 00 5,236
दर्यापुर 1,123 2,391 – 1 3,513
मेलघाट 2,483 4,626 01 7,100
अचलपुर 2,120 3,704 00 5,824
मोर्शी 1,516 3,092 00 4,608
कुल 18,173 30,862 01 49,036
* जिले में आयु गुटनुसार मतदाता संख्या
आयु गुट मतदाता
18 से 19 वर्ष 38,833
20 से 29 वर्ष 4,65,665
30 से 39 वर्ष 5,56,822
40 से 49 वर्ष 5,22,161
50 से 59 वर्ष 4,34,399
60 से 69 वर्ष 2,64,645
70 से 79 वर्ष 1,44,369
80 वर्ष से अधिक 76,980