अमरावतीमुख्य समाचार

तिवसा में 2 सीटोें पर बेहद रोमांचक रहा मुकाबला

महज दो व पांच वोटों के फर्क से हुआ हार-जीत का फैसला

अमरावती/दि.20- गत रोज जिले की तिवसा नगर पंचायत के चुनावी नतीजों की घोषणा हुई. जिसमें कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. किंतु इस चुनाव में 4 सीटेें ऐसी भी रही, जहां पर मुकाबला बेहद कडा और काटे की टक्करवाला था. इसमें से 2 सीटों पर तो महज दो व पांच वोटों के अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ. साथ ही अन्य दो सीटों पर 14 व 22 वोटों की लीड से हार और जीत की बाजी पलटी.
बता दें कि, तिवसा नगर पंचायत के प्रभाग क्रमांक 11 में कांग्रेस की मंगला सुनील बाखडे ने 214 वोट प्राप्त करते हुए जीत हासिल की. यहां पर दूसरे स्थान पर रही शिवसेना की अर्चना विलास खेडकर को 212 वोट मिले है. यानी महज 2 वोट की लीड से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की. वहीं प्रभाग क्रमांक 3 में वंचित बहुजन आघाडी की माधुरी नागेश पुसाम ने 148 वोट प्राप्त करते हुए जीत हासिल की. यहां पर 143 वोट प्राप्त करनेवाली कांग्रेस की मनुबाई सूर्यभान वरठी महज 5 वोटों के फर्क से पिछड गई. इसी तरह प्रभाग क्रमांक 2 में कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गजानन भोंबे ने 244 वोट हासिल करते हुए अपनी निकटतम प्रतिस्पर्धी व शिवसेना प्रत्याशी प्रीति प्रफुल्ल वानखडे को महज 14 वोटों के फर्क से शिकस्त दी. सेना प्रत्याशी वानखडे को कुल 230 वोट मिले है. उधर प्रभाग क्रमांक 16 में हार-जीत का फैसला 22 वोटों के फर्क से हुआ. जहां पर शिवसेना प्रत्याशी आशीष सदाशिव ढोले को 176 वोट मिले और वे विजयी रहे. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेश्वर रामभाउ वानखडे को 154 वोट पर संतोष करना पडा.

* तिवसा नगर पंचायत के चुनावी परिणाम
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्राप्त वोट
प्रभाग क्र. 1
प्रिती दिवाकर भुरभुरे (विजयी) कांग्रेस 268
मनोरमा सुधीर कालमेघ शिवसेना 215
वैशाली साहेबराव लाकडे भाजपा 49

प्रभाग क्र.2
अर्चना गजानन भोंबे (विजयी) कांग्रेस 244
प्रीति प्रफुल्ल वानखडे शिवसेना 230
संध्या बंडोपंत चोपडे भाजपा 142

प्रभाग क्र. 3
माधुरी नागेश पुसाम (विजयी) वंचित 148
मनुबाई सुर्यभान वरठी कांग्रेस 143
लीला मारोती पंधरे शिवसेना 67

प्रभाग क्र. 4
प्रतिभा हरिदास भगत (विजयी) कांग्रेस 167
माया मारोती वाघमारे शिवसेना 74
ऋणाली अरूण यावले निर्दलीय 39

प्रभाग क्र. 5
किसन वसंत मुंदाने (विजयी) कांग्रेस 253
भोजराज साहेबराव गंधे भाजपा 167
शेख अनिस निर्दलीय 127

प्रभाग क्र. 6
तृप्ती प्रकाश पडोले (विजयी) शिवसेना 249
योगिता धीरज वानखडे कांग्रेस 128
अश्विनी सूरज वानखेडे भाजपा 82

प्रभाग क्र. 7
प्रतिभा वसंत गौरखेडे (विजयी) कांग्रेस 367
वैशाली सुधीर देशमुख शिवसेना 211
सुरेखा कैलास पेठे भाजपा 57

प्रभाग क्र. 8
सीमा आशिष खाकसे (विजयी) कांग्रेस 197
शिवानंद शापामोहन राकां 89
मनोज कालमेघ वंचित 82

प्रभाग क्र.9
नरेश विश्वेश्वर लांडगे (विजयी) कांग्रेस 143
आर्यभूषण रामचंद्र यावले राकां 112
प्रशिक मकेश्वर वंचित 105

प्रभाग क्र. 10
योगेश कल्याण वानखेडे (विजयी) कांग्रेस 251
तेजस्विनी दिनेश वानखडे शिवसेना 176
राहुल अंबुलकर भाजपा 50

प्रभाग क्र.11
मंगला सुनील बाखडे (विजयी) कांग्रेस 214
अर्चना विलास खेडकर शिवसेना 212
दुर्गा राजेश डहाके निर्दलीय 34

प्रभाग क्र. 12
संगीता सुनील राउत (विजयी) कांग्रेस 273
वैष्णवी राजकुमार ठाकरे शिवसेना 167
रंजना दिनेश बिजवे भाजपा 114

प्रभाग क्र. 13
सुवर्णा अजय आमले (विजयी) शिवसेना 282
सुनीता मधुकर भगत कांग्रेस 136
सुनंदा शेंदरे भाजपा 37

प्रभाग क्र. 14
अनिल रामचंद्र थूल (विजयी) शिवसेना 267
दिलीप बालाजी कालबांडे कांग्रेस 208
प्रवीण माहुरे निर्दलीय 43

प्रभाग क्र. 15
अमर पुरूषोत्तम वानखडे (विजयी) कांग्रेस 217
नंदकिशोर देशमुख शिवसेना 92
सुमित अनासाने भाजपा 60

प्रभाग क्र. 16
आशिष सदाशिव ढोले (विजयी) शिवसेना 176
ज्ञानेश्वर रामभाउ वानखडे कांग्र्रेस 154
मनोहर लेवटे भाजपा 40

प्रभाग क्र. 17
प्रिया नरेंद्र विघ्ने (विजयी) कांग्रेस 404
पुष्पा कैलाश सोनवने राकांपा 137
मनीषा विलास मेंढे युवा स्वाभिमान 26

Related Articles

Back to top button