
* रिसॉर्ट व जंगल सफारी बुक
अमरावती/दि.10-आज से लंबा वीकेंड शुरू हो रहा है. इस वीकेंड में पांच दिन की छुट्टियां मिल रही हैं. हालांकि इसके लिए 11 अप्रैल की छुट्टी लेनी पडेगी. बाकी 10 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी है. 12 अप्रैल को दूसरे शनिवार की सरकारी छुट्टी और हनुमान जन्मोत्सव है. इसके बाद 13 अप्रैल को रविवार और 14 अप्रैल को बाबासाहेब आम्बेडकर जयंती की छुट्टी है. ऐसे में अगर आप सिर्फ 11 अप्रैल की लीव ले लें तो लोग अपने बच्चों के साथ लगातार पांच दिन गर्मियों की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं.
अप्रैल माह में 5 दिन का लंबा वीकेंड मिलने की वजह से लोगों ने परिवार के साथ घूमने की पूरी प्लानिंग कर ली है. कुछ परिवारी ने तो इसके लिए पहले ही अग्रिम बुकिंग भी कर ली है.
* अलीबाग, पंचमढी की लोगों ने की प्लानिंग
इतने लंबे वीकेंड को देखते हुए अमरावती के कुछ लोगों ने अलीबाग और पंचमढी जाने की प्लानिंग कर ली है. इसके साथ ही ताड़ोबा और पेंच की जंगर सफारी भी लोगों की विश लिस्ट में शामिल है, ये सभी जगहें अमरावती निवासियों की आसान पहुंच में हैं.
* चिखलदरा, शेगांव और पचमढी की भी प्लानिंग
इस बीच कुछ लोगों ने चिखलदरा और शेगांव में अपनी छुट्टियां बिताने की प्लानिंग की है. चिखलदरा में हिल स्टेशन के साथ साथ साहसिक खेल और जंगल सफारी का आनंद उठाया जा सकता है. वहीं शेगांव में और शिरडी में धार्मिक पर्यटन हो सकता है. हिल स्टेशन के रूप में बाद पहली पसंद पंचमढी है. इसे देखते हुए लोगों ने पंचमढी जाने की भी प्लानिंग की है. वहीं आजकल अमरावती के लोगों को अलीबाग की ट्रिप पसंद आ रही है. इसका एक कारण यह है कि यहां पर गोवा की तरह ही बीच है और यह गोवा से सस्ता भी पडता है.
* रिसॉर्ट व जंगल सफारी बुक
लंबे वीकेंड को देखते हुए लोगों ने पेंच और ताडोबा व मेलघाट जंगल सफारी की बुकिंग कर ली है. वहीं अपनी पसंदीदा डेस्टिनेशन पर होटल व रिसॉर्ट की भी लोगों ने बुकिंग कर ली है. स्कूल-कॉलेज में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, इसे देखते हुए लोगों में भी पर्यटन का उत्साह चरम पर है. लंबे वीकेंड का फायदा उठाकर लोगों ने आउटिंग का प्लान बना लिया है.