नेहरू मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन
अमरावती/दि.20- फुटबॉल आंतर्राष्ट्रीय खेल है, इस खेल को हर युवक ने खेलना चाहिए. इससे शरीर स्वस्थ और उत्तम रहता है. इस युग में युवाओं में फुटबॉल का भरपूर क्रेज है. इस खेल के सहारे युवक अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम रोशन कर सकता है, ऐसा प्रतिपादन प्रहार संगठना के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने व्यक्त किया. सायंस स्कोर मैदान पर नेहरू युवा केंद्र अमरावती व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्बारा 19 से 21 जनवरी तक आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते समय वे बोल रहे थे.
फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर उद्घाटक के रुप में प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के साथ ही नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी वसुदकर, जिला एसोसिएशन के उपाध्यक्ष किशोर गुबडे, तहसील क्रीडा अधिकारी तथा राज्य क्रीडा मार्गदर्शक हरिहरनाथ मिश्रा, इंडिपेंडेन्ट अकादमी के अध्यक्ष बालासाहब सोलव, अकादमी के सचिव दिनेश म्हाला, फिजिकल शिक्षा सचिव रविकांत दाभाडे, सुमिध भिमरे, विशेष अतिथि ओमप्रकाश चव्हाण आदि उपस्थित थे. आगे संबोधित करते हुए महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने बताया कि, युवाओं को फुटबॉल खेलना बहुत जरुरी है. इसमें युवाओं को काफी लाभ मिलता है. इस खेल के कारण हमारे देश, महाराष्ट्र का नाम उंचा उठेगा. साथ ही युवाओं का शरीर फिटनेस संतुलित रहेगा. आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत पूजन कर महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के हस्ते उद्घाटन किया गया. उसके बाद फुटबॉल प्रतियोगिता की शुुरुआत की गई. इस समय खेल प्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.