अमरावतीमहाराष्ट्र

बजट को लेकर अमरावती में अपेक्षाओं का भंडार

निर्मला सीतारामन से आयकर रेट कम करने की आशा

* जीएसटी कम करने से लोगों को सस्ते मिल सकते हैं मकान
* व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों की ढेर सारी उम्मीदें
अमरावती /दि.25– 1 फरवरी को प्रस्तुत होने जा रहे वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के आठवें बजट को लेकर अमरावती के लोगों में उत्सुकता है. लोग चाहते हैं कि, आयकर के साथ-साथ कई जरुरी चीजों पर सेवा वस्तु कर अर्थात जीएसटी कम किया जाये. विशेषकर सोने और घरों पर जीएसटी की मात्रा कम करने की अपेक्षा सभी व्यक्त कर रहे हैं. फिर वह डॉक्टर हो या इंजिनीयर अथवा कर सलाहकार या फिर सामान्य व्यापारी. सभी को इस बार लग रहा है कि, आयकर के नये ढांचे को वित्त मंत्री संसद में रख सकती है. उसी प्रकार सामान्य लोगों को राहत देने वाली कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की अपेक्षाएं अमरावतीवासी व्यक्त कर रहे हैं.
* घरों पर कम हो जीएसटी
भवन निर्माण क्षेत्र से वित्त मंत्री से अनेक आशा अपेक्षाएं जतायी जा रही है. जिसमें निर्माण सामग्री से लेकर घरों तक में जीएसटी की दरें कम करने की बडी अपेक्षा है. उसी प्रकार भूमि अधिग्रहण और घरों का पंजीयन भी आसान करने की अपेक्षा अश्विन सेठ ने व्यक्त की. वे एक रियल इस्टेट कंपनी के प्रबंध निदेशक है. सेठ का कहना है कि, बडी आबादी को आवास उपलब्ध करवाने की सरकार की मंशा तभी पूर्ण हो सकती है, घर निर्माण की सामग्री सस्ती हो और तैयार घरों पर भी जीएसटी की रेट कम हो. उसी प्रकार आशीष भुटानी ने सिंगल विंडो क्लीयरंस की अपेक्षा जतायी है. उनका कहना है कि, बडे दिनों से एक खिडकी योजना की अपेक्षा व्यक्त हो रही है, लेकिन शासन प्रशासन इसका ध्यान नहीं दे रहे जबकि हर सरकार चुनकर आने के बाद प्रक्रिया सरल करने की बातें करती है.
* आयकर के रेट कम हो
भवन निर्माताओं और भूविकासकों ने अपेक्षा जतायी कि, पहली बार घर खरीदने वालों को आयकर अधिनियम 80सी व 24बी में अधिक छूट मिलनी चाहिए. अभी डेढ लाख तक छूट प्राप्त है. इसे बढाकर 5 से 6 लाख किये जाने पर अधिक लोगों को लाभ होगा. उन्हें घर खरीदने में सुविधा होगी. होम लोन की मूल राशि पर कटौती को भी बढाया जाना चाहिए. इस प्रकार की आशा भवन निर्माण क्षेत्र कर रहा है. उल्लेखनीय है कि, शहर में क्रेडाई का ग्रैंड प्रॉपर्टी एक्स्पो सायंस्कोर मैदान पर शुरु है. अनेक प्रकल्पों पर नाना प्रकार के ऑफर्स उपलब्ध है. वहां बिल्डर्स और डेवलपर्स से चर्चा करने पर उन्होंने वित्त मंत्री से भवन निर्माण सामग्री से लेकर जीएसटी दरों में माफक छूट की आशा, उम्मीद व्यक्त की. उन्होंने बताया कि, प्रॉपर्टी एक्स्पो में घर खरीदी करने वालों को मुद्रांक शुल्क में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है.

Back to top button