अमरावतीमहाराष्ट्र

भारत में खूब प्रतिभा, तराशना आवश्यक

अमरावती में बनेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर

* रोहित शर्मा के भाई और क्रिक किंगडम अकादमी के हेड विशाल शर्मा का कहना
* बिरला स्कूल में अकादमी का शानदार शुभारंभ
* सभी आयु वर्ग के लोगों हेतु सुविधापूर्ण अकादमी
अमरावती/दि. 2- भारत में क्रिकेट की प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभाओं को तराशना, निखारना आवश्यक होता है. उसी के लिए क्रिक किंगडम अकादमी है. जहां अब अमरावती के भी क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं के लिए तैयार होंगे. यह दावा क्रिक किंगडम अकादमी के हेड विशाल शर्मा ने आज दोपहर रेवसा के बिरला ओपन माइंडस् स्कूल में अकादमी का शुभारंभ करते हुए किया. अकादमी का उद्घाटन बडे ही सीधे-सरल अंदाज में किया गया.
इस समय मंच पर विशाल शर्मा के साथ संस्थाध्यक्ष सुधीर वाकोडे, उपाध्यक्ष आशीष भोंगाडे, श्रेयस प्रवीण पोटे पाटिल, अकादमी के विक्री प्रबंधक उमेश गोसावी, विकास अधिकारी सुमीत जंगम, कोच अंकुश वाकोडे आदि विराजमान थे. उल्लेखनीय है कि, विशाल शर्मा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के भाई हैं. रोहित शर्मा ने ही आज से 6 बरस पहले 2018 में पुणे से क्रिक किंगडम अकादमी का प्रारंभ किया था. अब विदेशी शाखाओं सहित देशभर में 45 से अधिक स्थानों पर अकादमी प्रारंभ हो जाने की जानकारी विशाल शर्मा ने दी.

* बेस मजबूत तो करियर बेहतर
विशाल शर्मा ने अकादमी की विस्तृत जानकारी इस समय दी और बताया कि, 6 से 16 वर्ष की आयु में क्रिकेट प्रतिभाओं को पहचानना और उनमें निखार लाना आवश्यक है. क्रिक किंगडम में इन्हीं बातों पर ध्यान देकर खिलाडी का बेस मजबूत किया जाता है. जिससे उसका करियर बेहतर व प्रभावी होता है. उन्होंने बताया कि, अमरावती की अकादमी में सीमेंट और नैचरल टर्फ दोनों ही उपलब्ध है. ऐसे ही बॉलिंग मशीन से भरपूर और प्रभावी अभ्यास की सुविधा है. उन्होंने बताया कि, आयु समूह के अनुसार अकादमी में श्रेणियां बनाकर मुकाबले आयोजित किए जाते हैं.

* रिसोड के 6 खिलाडी बीसीसीआई से जुडे
विशाल शर्मा ने कहा कि, क्रिक किंगडम का बीसीसीआई की वीसीए से संपर्क है. अकादमी के रिसोड के 6 खिलाडियों को वीसीए ने अपने यहां प्रशिक्षण और मैचेस के लिए लिया है. उसी प्रकार आयपीएल में अकादमी के 16 खिलाडियों का चयन हुआ है. अमरावती के खिलाडियों के लिए भी वीसीए से अप्रोच किया जाएगा. प्रतिभाओं को बेहतर अवसर देने अकादमी प्रयासरत हैं. समारोह में बडी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित और खेलप्रेमी उपस्थित थे. संचालन रितु शर्मा ने किया. आरंभ में सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन किया गया. फीता काटकर अकादमी का विधिवत शुभारंभ किया गया. गजानन महाराज के जयकारे लगे.

Back to top button