
अमरावती/दि.20– वर्षा की कमी के बावजूद अमरावती संभाग में बडे प्रकल्पों में जलभंडारण की स्थिति संतोषप्रद कही जा सकती है. बडे बांध आधे से ज्यादा भरे हुए हैं. कोकण के बाद अमरावती संभाग में ही जलसंचय का आंकडा बेहतरीन होने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, नागपुर में भी बडे बांधों में 50 प्रतिशत के लगभग पानी है.
* 2422 दलघमी
अमरावती संभाग के बांधों की क्षमता 4556 दलघमी है. अभी लगभग 44 प्रतिशत बांध भरें हैं. बांधों में 2422.25 क्यूबीक मीटर पानी जमा है. कोकण में यह आंकडा 2417 क्यूबीक मीटर है. वहां 60 प्रतिशत जलसंग्रह रहने की जानकारी देते हुए अधिकृत सूत्रों ने बताया कि, अगले कुछ दिनों में मानसून के सक्रिय रहने से बांधो में जलाशय की लेवल बढना तय है. उन्होंने यह भी बताया कि, नागपुर के बडे बांधो में 41 प्रतिशत अर्थात 2890 क्यूबीक मीटर पानी है. तोतलाडोह और कामठी खैरी बांधो में पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण जलसंचय बढ गया है.
* बडे बांधों में जलसंचय (क्यूबिक मीटर)
क्षेत्र क्षमता वर्तमान प्रतिशत पिछले वर्ष
अमरावती 4556.52 2422.25 43.98 50.39
नागपुर 5578.61 2890.44 41.69 50.51
संभाजीनगर 9095.63 2514.25 11.46 27.97
नाशिक 6810.54 2403.14 27.27 39.08
पुणे 18345.86 7766.94 33.72 26.33
कोकण 3867.68 2417.75 60.68 56.52