अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में ‘माचिस’ है, दीया जरुर जलेगा

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने इशारों ही इशारों में कही अपनी बात

* महायुति प्रत्याशी के खिलाफ दिया सांकेतिक बयान
अमरावती /दि.20- विधानसभा चुनाव हेतु बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में अपने पति व युवा स्वाभिमान प्रत्याशी रवि राणा के साथ बाइक पर सवार होकर वोट देने के लिए पहुंची भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने बडनेरा क्षेत्र में महायुति की जीत का विश्वास जताने के साथ ही अमरावती व दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में महायुति प्रत्याशियों की हार का दावा किया. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने इशारों ही इशारों में कहा कि, अमरावती में इस बार ‘माचिस’ है और अमरावतीवासियों द्वारा इस बार माचीस से दीया जरुर जलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, मुंबई बैंक घोटाले के फरार आरोपी रहने वाले पिता-पुत्र को इस बार दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र की जनता कडा सबक जरुर सिखाएगी.
बता दें कि, पूर्व सांसद नवनीत राणा अपने पति व महायुति प्रत्याशी रवि राणा के साथ शंकर नगर स्थित अपने निवासस्थान से दुपहिया पर सवार होकर लक्ष्मीनारायण नगर परिसर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने हेतु पहुंचे. इस समय राणा दम्पति के साथ युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी अच्छा खासा हुजूम था. ऐसे में यह नजारा किसी बाइक रैली की तरह दिखाई दे रहा था. मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद राणा दम्पति ने तमाम प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसके उपरान्त मतदान केंद्र से बाहर निकलकर राणा दम्पति ने मीडिया कर्मियों से बातचीत भी की. इसी समय पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री नवनीत राणा ने विश्वास जताया कि, उनके पति रवि राणा लगातार चौथी बार बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने जा रहे है. क्योंकि रवि राणा को बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की हजारों लाडली बहनों व माताओं का आशीर्वाद प्राप्त है. इस समय जब भाजपा की स्टार प्रचारक रहने वाली पूर्व सांसद नवनीत राणा से जब जिले के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के महायुति प्रत्याशियों की स्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अमरावती व दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के अलावा शेष सभी सीटों पर महायुति प्रत्याशी की जीत का दावा किया. वहीं अमरावती व दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र को लेकर सांकेतिक जवाब दिये.

Related Articles

Back to top button