
अमरावती– मराठी भाषा को अभिजात दर्जा प्राप्त हुआ है. जिसमे सभी इंग्लिश माध्यम की शालाओं में मराठी भाषा का संवर्धन व जतन करने की आवश्यक्ता है. ऐसा प्रतिपादन अश्विनी कुमार वाजपेयी ने व्यक्त किया. वे विश्वभारती पब्लिक स्कूल गणेश विहार शाखा व्दारा आयोजित मराठी भाषा गौरव दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में समाज सेवक तथा जेष्ठ पत्रकार एड प्रभाकर वानखडे,स्कूल के सहाय्यक प्राचार्य उज्वल मिटकरी शाखा प्रमुख ममता चारोडे उपस्थित थे.
सर्वप्रथम महाकवि कुसुमाग्रज व मॉ सरस्वती की प्रतिमा का पुजन कर स्वागत गित से कार्यक्रम की शुरवात की गई कार्यक्रम में विद्यार्थीयों व्दारा तैयार किए गए शुभकामना पत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर अतिथीओं का स्वागत किया गया.इस अवसर पर प्रमुख अतिथी एड प्रभाकर वानखडे ने अपने संबोधन में कहा की शासन सभी सरकारी कार्यालय, महामंडल, विविध शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालय व न्यायालय में मराठी भाषा का इस्तमाल किए जाने का सख्त आदेश दे. कार्यक्रम में दौरान विध्यार्थीयोंने मराठी भाषा के विविध गित व नृत्य नाटिका की प्रस्तुती देकर उपस्थित पालको को मत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शितल वानखडे ने किया. व आभार राखी साहू ने माना कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षिका पुजा लोखंडे, सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा विध्यार्थीयों ने प्रयास किया.