अमरावती

असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने एकजुट होने की जरूरत : मोटवानी

बडनेरा सिंधी सुरक्षा ग्रुप का किया गठन

बडनेरा/दि.22– बडनेरा सिंधी समाज के युवाओं द्वारा हाल ही में सामाजिक सुरक्षा के मद्दे नजर साहसिक कदम उठाते हुए सिंधी सुरक्षा ग्रुप का गठन किया गया है. स्थानीय समाज सेवक विनय मोटवानी ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि आये दिन, असामाजिक तत्वों का बोल बाला बढ़ गया है. कुछ असामाजिक तत्व परिसर के भीतर प्रवेश कर नशा खोरी व्यसन करते हैं, चोरियां भी हो रही है. इसके अलावा समाज की महिलाओं पर गलत टिप्पणी करते हुए, उनके साथ छेड़खानी करने का प्रयास करते हैं. जो की असहनीय है.

ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से बचने व उन्हें सबक सिखाने के लिए, सिंधी सुरक्षा ग्रुप का गठन किया गया. विनय मोटवानी ने बताया कि स्वदेश हो या विदेश, सिंधी समुदाय शांति प्रिय, दयालु प्रवृत्ति के साथ मेहनतकश भी है. यह समाज सबका भला तो अपना भला इस तर्ज पर सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहता है. सनातन संस्कृति को अपना जीवन मानते हुए, समाज और देश हित में, सदैव कार्य करता रहता है. गौरतलब है की, विगत समय मं स्थानीय एरिया में दो गुटों के बीच भयंकर राड़ा भी हुआ था. पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ, हालात काबू में किए थे. सिंधी सुरक्षा ग्रुप का एकमात्र उद्देश्य यह है कि महिलाओं का सशक्तिकरण करते हुए, उन्हें आत्मरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण देना, नारी शक्ति क्या होती है उन्हें एहसास करवाना, जिसके लिए महिलाओं का भी ग्रुप बनाया गया है. इसमें करीब 125 महिलाएं शामिल है. सिंधी समाज के युवाओं को भी संगठित कर ग्रुप बनाया गया है. जिसमें 100 से अधिक युवाओं का समावेश है. सिंधी कैंम्प के मुख्य चौराहे झूलेलाल चौक पर चारों और कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे पुलिस प्रशासन को सहयोग हो सके, तथा आत्मरक्षा के लिए महिलाएं व पुरुषों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ऐसी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता विनय मोटवानी ने दी.

Related Articles

Back to top button