राजापेठ बस डिपो के पास निजी ट्रैवल्स बसों की भरमार
पूरा दिन तेज रफ्तार से दौडाते है ट्रैवल्स चालक वाहन
* भाजपा इकाई ने सीपी व आरटीओ से की कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि.17– अमरावती शहर में निजी ट्रैवल्स बसों का अवैध यातायात खुलेआम शुरु है. राजापेठ एसटी डिपो के सामने पूरा दिन निजी ट्रैवल्स की भरमार रहती है. यात्रियों को ठूंसकर चालक तेज रफ्तार से अपने वाहन सडकों से दौडाते है. ऐसे में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है. इस अवैध यातायात पर रोक लगाने की मांग भाजपा इकाई ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी से की है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी तथा उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने पुलिस आयुक्त, आरटीओ, राजापेठ व बडनेरा के थानेदार को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, राजापेठ बस डिपो के सामने से चलनेवाली निजी ट्रैवल्स बस कोई भी कागजपत्र न रहते हुए अवैध रुप से चलाई जाती है. यात्रियों को ठूंसकर यह ट्रैवल बस तेज रफ्तार से राजापेठ से साईनगर-जुनीबस्ती-नईबस्ती बडनेरा मार्ग से यवतमाल हर दिन सुबह से शाम तक दौडाई जाती है. यह अवैध ट्रैवल्स बस शहर से तेज रफ्तार से दौडाई जाने से शाला-महाविद्यालय में आनेवाले विद्यार्थी तथा नागरिकों की जान को खतरा निर्माण हो गया है. हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इस कारण इन सभी अवैध वाहनों पर तत्काल कार्रवाई कर यातायात पर रोक लगाने की मांग ज्ञापन में की गई है.