
* प्रा. डॉ. अनिल बंड का अंदाज
अमरावती/ दि. 2 – लगातार तीसरे दिन आसमान में बादल छाए रहने से विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में लोगों को तेज होती धूप से राहत जरूर मिली है. किंतु मौसम विशेषज्ञों का अंदाज है कि आज नागपुर, वर्धा सहित कुछ स्थानों पर गडगडाहट के साथ बारीश और ओलावृष्टि हो सकती है. 3 और 4 तारीख को अमरावती, अकोला, चंद्रपुर, यवतमाल, वर्धा, नागपुर के कई भागों में ओले गिरने की आशंका मौसम विज्ञानी प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त की है.
प्रा.डॉ. बंड ने सोशल मीडिया पर अपना अंदाज जारी किया है. जिसके अनुसार अगले दो तीन दिन अमरावती में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहेगा. उसके बाद धीरे- धीरे पारा चढेगा. 8 और 9 अप्रैल को पुन: कुछ भागोें में हलकी बरसात हो सकती है. प्रा. बंड के अनुसार 3 और 4 अप्रैल को विदर्भ के सभी जिलों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संंभावना है. कही-कही ओले गिरने की आशंका है.