अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले सहित संभाग में आज व कल प्री-मानसून बारिश की संभावना

अमरावती/दि.5- विगत सोमवार की रात पुणे-मुंबई सहित नागपुर में तेज आंधी-तूफान के साथ मानसून पूर्व बारिश ने हाजिरी लगाई. वहीं अब विदर्भ के अमरावती सहित अकोला, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम व यवतमाल जिलों में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना जतायी गई है. राज्य के अन्य इलाकों में भी जोरदार मानसून पूर्व बारिश होने की आशंका है. जिसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी हवाएं इस समय गोवा तक पहुंच चुकी है और बुधवार को पूरे महाराष्ट्र में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. मानसून इस समय अरब सागर के मध्यभाग में सक्रिय हो चुका है और कोंकण के तटिय क्षेत्रों में मानसूनी बारिश की हाजरी लग चुकी है. इसके चलते अगले 5 दिनों तक राज्य के लगभग सभी हिस्सों में तेज आंधी-तूफान व बारिश वाली स्थिति बनी रहेगी. विगत दो दिनों से राज्य में अलग-अलग स्थानों पर मानसून पूर्व बारिश होने के चलते कई स्थानों पर तापमान तेजी से घटा है. परंतु विदर्भ क्षेत्र में अधिकतम तापमान का स्तर अब भी काफी उपर है और कई स्थानों पर पारा 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.

Related Articles

Back to top button