अमरावतीमहाराष्ट्र

रबी सीजन में डीएमपी, एमओपी खाद किल्लत की संभावना

किसानों की मांग ज्यादा, स्टॉक कम

अमरावती/दि.7– रबी के सीजन में बुआई का क्षेत्र बढने की संभावना अधिक है. जमीन में नमी रहने के चलते रासायनिक खाद की मांग किसानों द्बारा बढेगी, ऐसी परिस्थिति में जिले में 6, 070 मैट्रिक टन डीएपी व 3,031 मैट्रिक टन एमपीओ का स्टॉक शेष हैं . जिसकी वजह से खाद की आपूर्ति समय पर न होने पर किल्लत निर्माण होने की संभावना है.
इस साल रबी सीजन के लिए जिले में 1, 38, 400 मैट्रिक टन, रासायनिक खाद का स्टॉक मंजूर किया गया है. अक्तुबर माह में 11, 535 मैट्रिक टन आवंटन मंजूर किया गया है. इसी दौरान 14, 300 मैट्रिक टन आपूर्ति का प्रावधान किया गया है. प्रत्यक्ष रूप में इस कालवधि में 9, 756 मैट्रिक टन खाद की आपूर्ति हुई है. खरीफ सीजन का 62, 468 मैट्रिक टन खाद का स्टॉक शेष है. जिसकी वजह से रासायनिक खादों की फिलहाल स्थिति की गई आपूर्ति व जिले में शेष स्टॉक इस प्रकार से कुल 72, 224 मैट्रिक टन खाद जिले में उपलब्ध करवाया गया. जिसमें 10, 998 मैट्रिक टन खाद की बिक्री होने से फिलहाल 61, 226 मैट्रिक टन खाद शेष है, ऐसी जानकारी सूूत्रों द्बारा दी गई.

Related Articles

Back to top button