भूमिगत गटर के चेंबर टूटे रहने से मुख्य मार्गो पर दुर्घटना का खतरा
अंबापेठ और रॉयली प्लॉट मार्ग पर सडक के बीचो-बीच खुले पडे है चेंबर
* मनपा की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण नागरिकों की जान खतरे में
अमरावती /दि. 12– शहर के प्रमुख मार्गो पर गड्ढे और खुले पडे चेंबर वाहन चालकों और राहगीरों की जान को खतरा बने दुर्घटना को न्योता दे रहे है. शहर के वीआईपी क्षेत्र अंबापेठ में मुख्य मार्ग पर चेंबर खुला पडा होने से यहां कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है.
इसी तरह शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम व्यापारी क्षेत्र जयस्तंभ से रॉयली प्लॉट मार्ग पर सडक के बीचो-बीच बडा सा गड्ढा पिछले कई महिनों से वाहन चालकों के लिए खतरा बना है. क्षेत्र के नागरिकों और व्यापारियों द्वारा महानगर पालिका के जोन क्रमांक 2 से लगातार शिकायतों के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बताया जाता है कि, मनपा जोन क्रमांक 2 के उप अभियंता प्रमोद इंगोले नागरिकों की शिकायतों पर बिलकुल भी गौर नहीं करते. एक व्यापारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, जयस्तंभ से रॉयली प्लॉट मार्ग पर पडे गड्ढे के कारण कई बार दोपहिया चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके है. ऐसा लगता है कि, महानगर पालिका किसी बडी दुर्घटना का इंतजार कर रही है.
* दुर्घटना होने पर संबंधित अफसर पर करें एफआईआर
अंबापेठ के मुख्य मार्ग पर चेंबर खुला होने से यहां कभी भी हादसा हो सकता है. रात में यह गड्ढा बिलकुल भी नजर नहीं आता. इस बारे में मनपा के जोन क्रमांक 2 के उप अभियंता प्रमोद इंगोले क्यों ध्यान नहीं दे रहे? यह बडा सवाल खडा हो गया है. यदि कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराएंगे.
– एड. विक्रम झंवर, क्षेत्रवासी.