महायुति में भी सीएम पद को लेकर खींचतान
अमित शाह के बयान के बाद आया अजीत पवार का बयान
* फिलहाल महायुति को सत्ता में लाना लक्ष्य
* परिणाम आने पर होगा
मुंबई/दि. 9 – विधानसभा चुनाव का प्रचार रंगत पकडते देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा के राज्य के शीर्ष नेता देवेंद्र फडणवीस की जमकर प्रशंसा पश्चात पुन: मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में खींचातानी दिखाई पड रही है. अमित शाह ने फडणवीस को पुन: मुख्यमंत्री बनाने की अपील शिराला की जनसभा में की. जबकि अब तक कहा जाता रहा कि, एकनाथ शिंदे ही दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. इस बीच उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का भी बयान आया है. राकांपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने भी कहा है कि, अभी तो लक्ष्य महायुति को चुनाव में विजयी करना है. परिणाम आने के बाद बैठक लेकर तय होगा. अजीत पवार ने भी कहा कि, अमित शाह को कहने का अधिकार है.
* क्या कहा शाह ने
अमित शाह ने कहा कि, उन्होंने विदर्भ, कोंकण, मुंबई, उत्तर महाराष्ट्र और अन्य भागों का दौरा किया. तब लोगों के मन में यही भावना देखी कि, महायुति की सरकार लानी है और फडणवीस को विजयी करना है. लोगों ने यह तय कर लिया है.
* पीएम ने भी दी शाबासी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो दिनों से जनसभाओं में और उसके पहले कार्यक्रमों में देवेंद्र फडणवीस की प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की है. धुले की प्रचार सभा में मोदी ने कहा कि, पालघर जिले का वाढवन बंदरगाह के पास विमानतल बनाने की फडणवीस की इच्छा महायुति सरकार सत्ता में आने पर वे पूर्ण करेंगे.
* क्या कहा अजीत दादा ने
पिंपरी के सम्मेलन में बोलते हुए अजीत पवार ने अमित शाह के बयान के बारे में कहा कि, शाह को अधिकार है, वे बोल सकते हैं. आखिर चुनाव पश्चात सभी विधायक एकत्र होंगे, चर्चा करेंगे. इसमें किसी को बुरा लगने अथवा गलतफहमी रखने की कोई वजह नहीं है. राकांपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि, चुनाव पश्चात केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठकर निर्णय होगा. उल्लेखनीय है कि, शिंदे समर्थकों को भी लगता है कि, पुन: शिंदे को ही अवसर दिया जाना चाहिए. आखिर उन्होंने शिवसेना तोडकर राज्य में महायुति की सत्ता लाई.