अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विकास के नाम पर जनता की असुरक्षा का समर्थन कतई नहीं

रहाटगांव रिंग रोड टी पॉइंट की दुरावस्था को देखकर भडकी विधायक खोडके

* एनएचएआर के अधिकारियों पर फौजदारी मामले दर्ज करने के दिए निर्देश
* ऑन दी स्पॉट जॉइंट इंस्पेक्शन में ऑन दी स्पॉट डिसीजन दिया
अमरावती/दि.8 – विकास एवं सुविधा के नाम पर नागरिकों के स्वास्थ व जीवन के साथ खिलवाड करने को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस आशय की स्पष्ट भूमिका अपनाते हुए विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती-नागपुर मार्ग पर उडानपुल निर्मिती के नियमबाह्य कामों की वजह से रहाटगांव रिंग रोड टी पॉइंट पर लगातार बढती दुरावस्था को लेकर महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जमकर आडेहाथ लिया. साथ ही मनमाने व लापरवाह तरीके से काम करनेवाले महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ फौजदारी मामले दर्ज करने के निर्देश भी जारी किए.
इस समस्या को लेकर रहाटगांव परिसरवासियों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए विधायक सुलभा खोडके ने आज राजस्व प्रशासन, पुलिस विभाग व प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के साथ रहाटगांव रिंग रोड टी पॉइंट का ऑन दी स्पॉट जॉइंट इंस्पेक्शन किया तथा वहां पर शिकायतों को बिलकुल सही पाने के बाद महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारी विश्वास सालुंके के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज करने की भूमिका अपनाई. बता दें कि, शहर के लगातार होते विस्तार के साथ ही अमरावती से नागपुर महामार्ग पर वाहनों की बढती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रहाटगांव रिंग रोड टी पॉइंट के निकट महामार्ग पर उडानपुल निर्मिती का काम चल रहा है. परंतु यहां पर पर्यायी मार्ग की अपर्याप्त व्यवस्था की गई है और जगह-जगह गड्ढों की खुदाई करने के साथ ही निर्माण सामग्री के तौर पर प्रयोग में लाई जानेवाली राख, रेती व गिट्टी के ढेर लगे हुए है. साथ ही यहां पर डायवर्शन बोर्ड, बैरिकेटस् व सुरक्षा रक्षक इत्यादी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके चलते वहां से गुजरनेवाले वाहनधारकों व नागरिकों की जान के लिए हमेशा ही खतरा बना रहता है. इस बात को लेकर रहाटगांव परिसरवासियों ने विधायक सुलभा खोडके से इसकी शिकायत की थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक खोडके ने आज संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ इस जगह का मुआयना करते हुए महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जमकर आडेहाथ लिया.

Back to top button