अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सोयाबीन को गारंटी दाम मिलने की संभावना कम

महाराष्ट्र ने मांगे 7,077 रुपए और मध्यप्रदेश की मांग 5,600 रुपए क्विंटल की

अमरावती /दि.19- महाराष्ट्र से अधिक उत्पादन लेने वाले मध्यप्रदेश में सोयाबीन के लिए प्रति क्विंटल 5 हजार 600 रुपए गारंटी दाम मिलने की सिफारिश की है. गत वर्ष की तुलना में केवल 1 हजार रुपए की बढोत्तरी करने सूचित किया गया है. पिछले सत्र में केंद्र ने 4892 रुपए गारंटी दाम दिये थे. महाराष्ट्र ने इस बार 7 हजार 77 रुपए की सिफारिश केंद्र के पास की है. फिर भी मध्यप्रदेश की सिफारिश को देखते हुए आगामी सत्र में सोयाबीन को ज्यादा गारंटी दाम मिलने की संभावना कम रहने का अनुमान दर्शाया जा रहा है.
खरीफ सत्र में कपास के बाद सोयाबीन मुख्य फसल मानी जाती है. देश में मध्य प्रदेश में सर्वाधिक उत्पादन सोयाबीन का लिया जाता है. पश्चात महाराष्ट्र यह दूसरे नंबर का राज्य है. मध्यप्रदेश कृषि मूल्य आयोग ने केंद्रीय कृषि मूल्य आयोग के पास आगामी सत्र के लिए 5 हजार 600 रुपए गारंटी भाव की सिफारिश दर्ज की है. गत सत्र में इस राज्य ने 4 हजार 600 रुपए की सिफारिश की थी. महाराष्ट्र राज्य सहित मध्य प्रदेश तेलंगना, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात आदि राज्य में सोयाबीन का उत्पादन लिया जाता है. इसमें से मध्यप्रदेश में सोयाबीन का उत्पादन क्षेत्र सर्वाधिक है. वर्तमान में खरीफ की फसल के लिए गारंटी भाव निश्चित करने के लिए राज्य निहाय बैठक शुरु है. शिफारिश मंगाई जा रही है. महाराष्ट्र कृषि मूल्य आयोग ने सोयाबीन के लिए 7077 रुपए भाव की सिफारिश की है. जबकि मध्यप्रदेश में 5600 रुपए की सिफारिश भेजी है. मध्यप्रदेश में सोयाबीन को 6 हजार रुपए भाव मिलने के लिए आंदोलन होने के बावजूद सिफारिश उससे भी कम किये जाने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. गत वर्ष की तुलना में उन्होंने केवल 1 हजार रुपए बढाकर भाव सूचित किये है. वर्तमान में तेलंगणा, राजस्थान, कर्नाटक और गुजरात राज्य की सिफारिश आना शेष है. पश्चात अवसत निकालकर गारंटी भाव घोषित किये जाने वाले है.

* राज्य निहाय सिफारिश
महाराष्ट्र 7077 रु.
मध्यप्रदेश 5600 रु.

* राज्य निहाय बुआई क्षेत्र (लाख हेक्टेअर)
मध्यप्रदेश    53.35
महाराष्ट्र       50.72
राजस्थान     11.44
कर्नाटक      4.11
तेलंगणा       1.89

Back to top button