अमरावती

नागपुर में अंतिम संस्कार के लिए स्मशान पड रहे कम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – इन दिनों नागपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने के साथ ही आये दिन यहां पर बडी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजोें की मौत हो रही है. जिसकी वजह से अब शहर के स्मशान घाटों पर पार्थिव शरीरों के अंतिम संस्कार हेतु जगह कम पडने लगी है और इस समय आलम यह है कि, घाट में एक-एक ओटे पर तीन-तीन पार्थिव शरीरों का दाह संस्कार करना पड रहा है. इन दिनों नागपुर शहर के सहकार नगर घाट, अंबाझरी घाट, गंगाबाई घाट, मानेवाडा घाट व मोक्षधाम घाट में रोजाना वहां की तय क्षमता से अधिक पार्थिवदेहों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इसमें भी अंतिम संस्कार पश्चात चिता की राख तीन दिनों तक उसी ओटे पर पडी रहती है. जिसे चाहकर भी हटाया नहीं जा सकता. ऐसे में अंतिम संस्कार हेतु जगह की उपलब्धता की समस्या और भी अधिक बिकट हो रही है.

Related Articles

Back to top button