जिले की 9 तहसीलों में बारिश कम
धारणी- चिखलदरा में भी पहली बार 35 % की कमी
* यलो और ऑरेंज अलर्ट धरे के धरे
अमरावती/दि.16 – अमरावती, नांदगांव खंडेश्वर, चांदुर रेलवे, धामणगांव और दर्यापुर छोडकर अन्य 9 तहसीलों में अब तक औसत से कम बारिश दर्ज हुई है. जिससे खेती किसानी के साथ- साथ पेयजल की भी समस्या होने की आशंका पैदा हो गई है. दूसरी ओर चांदुर बाजार के पूर्णा मध्यम प्रकल्प के कैचमेंट एरिया में अच्छी बरसात की वजह से आज सुबह बांध के गेट खोलने की नौबत आ गई थी. वैसा अलर्ट तटीय क्षेत्र मेें रहनेवाले लोगों को दिया गया था. बारिश के मामले में लबालब रहनवाले धारणी और चिखलदरा में 35% बरसात कम होने का समाचार है. हाल के वर्षो में ऐसा पहलीबार हुआ है. दूसरी तरफ संभाग के बुलढाणा और अकोला में बारिश ने कहीं कहीं कहर बरपा दिया. बुलढाणा के खामगांव और अकोला के बार्शी टाकली में जोरदार बरसात के कारण बुआई नष्ट होने के साथ खेती किसानी बुरी तरह प्रभावित होने के समाचार हैं.
बारिश के आंकडों पर गौर करें तो धारणी और चिखलदरा में औसत से अब तक 122और 146 मिमी बरसात हुई र्है. जबकि यह आंकडा औसत से 35-36 % कम हैं. ऐसा ही हाल अचलपुर तहसील का हैं. वहां भी अब तक 217 मिमी बरसात दर्ज हुई है. जो औसत 282 से 35% कम हैं. बारिश के मामले में अंजनगांव, वरूड, मोर्शी, तिवसा, चांदुर बाजार ठीकठाक हैं. यहां 75 से 97 % औसत बरसात दर्ज हो गई है. जुलाई माह में 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया था. आधा माह बीत गया. अब तक कई भागाेंं में बारिश का डेफीसिट दिखाई पड रहा हैं.
बारिश के आंकडे
तहसील आज अब तक
धारणी 31.6 232.9
चिखलदरा 21.3 342.6
अमरावती 2.6 233.0
भातकुली 0.6 198.7
नांदगांव खंडे. 1.1 359.7
चांदुर रेलवे 4.8 302.0
तिवसा 1.4 179.5
मोर्शी 3.7 202.4
वरूड 16.7 226.4
दर्यापुर 10.4 231.2
अंजनगांव 0.1 232.6
अचलपुर 3.7 198
चांदुर बाजार 6.9 242.9
धामणगांव 12.1 320.9
कुल 12.4 306.2