अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

समाज से बडा कोई प्लेटफार्म नहीं, हर व्यक्ति की पहचान उसके समाज से

राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व संपादक अनिल अग्रवाल का कथन

* खंडेलवाल समाज के वसंत पंचमी उत्सव में किया उद्बोधन
* खंडेलवाल लॉन पर उमडी समाजबंधुओं की जबर्दस्त भीड
अमरावती/दि.3 – जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रत्येक प्रसंग में हमारा समाज ही हमारे साथ खडा रहता है और हमारी पहचान भी हमारे समाज की वजह से ही होती है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति ने खुद को अपने समाज से बडा नहीं समझना चाहिए, बल्कि खुद को समाज का एक घटक मानते हुए अपने कार्यों व उपलब्धियों के जरिए अपने समाज को बडा बनाने व सम्मान दिलाने का काम करना चाहिए. क्योंकि हमारा समाज जितना अधिक सम्मानित होगा और जितना ज्यादा बडा बनेगा, उतना ही सम्मान हमें भी समााजिक पटल पर मिलेगा. अत: समाज से बडा कोई और प्लेटफार्म नहीं है. यह मानते हुए अपने समाज को सम्मान देना और अपने समाज का ऋण वापिस चुकाना हम सबकी सबसे बडी जिम्मेदारी है. इस आशय का प्रतिपादन राजस्थानी हितकारी मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया.
अ. भा. खंडेलवाल समाज की शीर्षस्थ खंडेलवाल सेवा समिति, महिला मंडल, वरिष्ठ नागरिक मंच एवं नवयुवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी (खंडेलवाल दिवस) का बृहद आयोजन 2 फरवरी को बडनेरा रोड स्थित खंडेलवाल लॉन में किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थानी हितकारी मंडल के अध्यक्ष एवं दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल अपने विचार व्यक्त करते हुए राजस्थानी समाज का ही घटक रहने वाले खंडेलवाल समाजबंधुओं का उद्बोधन कर रहे थे. इस समय अपने उद्बोधन में संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि, राजस्थानी समाज का मूलतत्व दान-दया-धर्म है और संयुक्त परिवार पद्धति हमेशा से ही हमारे समाज की ताकत रही है. परंतु इन दिनों हमारे संयुक्त परिवार टूट रहे है और मायक्रो फैमिली का चलन बढ रहा है. यह समाज के बिखराव को लेकर खतरे की घंटी है. जिसकी ओर समय रहते ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी है और इस काम में समाज की महिलाओं को परिवार जोडे रखने हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी. साथ ही संपादक अनिल अग्रवाल ने राजस्थानी समाज के सभी घटकों के बीच रोटी-बेटी का व्यवहार शुरु करने का आवाहन करते हुए युवाओं का विवाह सही समय पर यानि 25 से 26 वर्ष की आयु में कराने की जरुरत भी प्रतिपादीत की और कहा कि, विवाह मेें होने वाला विलंब युवाओं को गलत राह पर ले जाता है. ऐसे में हमारे सामाजिक मंच केवल समाजबंधुओं की भीड इकठ्ठा करने का साधन न बने, बल्कि ऐसे मंचों का उपयोग समाज की समस्याओं पर मंथन करते हुए समाधानकारक राह खोजने के लिए होना चाहिए.
खंडेलवाल सेवा समिति के अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाले की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि खंडेलवाल महिला मंडल की अध्यक्षा ज्योती गणेश खंडेलवाल, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष श्याम तांबी, नवयुवक संघ के अध्यक्ष शशांक खंडेलवाल, सेवा समिति के सचिव विजय डंगायच, महिला मंडल की सचिव सुनिता दुसाद, वरिष्ठ नागरिक मंच के सचिव विनोद भुसर एवं नवयुवक संघ सचिव आलेख भूसर उपस्थित थे.
इस अवसर पर सर्वप्रथम मान्यवर अतिथियों द्वारा संत सुंदरदासजी महाराज एवं माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत सत्कार सेवा समिति के अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाल द्वारा शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया. इस समय कबड्डी प्लेयर व मिस्टर इंडिया 2024-25 कबीर खंडेलवाल का सत्कार मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल द्वारा शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया. समाज के मेधावी छात्रो को सरस्वती सम्मान व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ समाज के सुरेश मेठी ने लायंस क्लब में 7 साल तथा 25 साल से रोटरी क्लब के माध्यम से सेवा देने पर, सोनल ललित तांबी विदर्भ की पहली महिला है, जिन्होंने दुनिया की पहली इंटरनेशनल आर्बिटर परीक्षा उत्तीर्ण कर अमरावती खंडेलवाल समाज का नाम रोशन करने पर, हुकमीचंद खंडेलवाल ने लोकसभा चुनाव में मतदान बढाने पर जिल्हाधिकारी द्वारा सम्मानित करने पर तथा विजय हरिश्चद्र खंडेलवाल को विदर्भ रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने पर, सुमित रावत का सभी प्रकार के पेन्टस की बिक्री के लिए महाराष्ट्र शासन द्वारा वर्ष 2023 के लिए बेस्ट जिल्हा इंडस्ट्री विनर अवार्ड से सम्मानित करने पर एवं रेणु रावत फिजिक्सवाला कोचिंग क्लासेस का संचालन करने के लिए समाज गौरव पुरस्कार से नवाजा गया. इस अवसर पर राजकुमार खंडेलवाल द्वारा प्रकाशित खंडेलवाल युग समाचार पत्र का मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन किया गया.
इस अवसर पर सेवा समिति के अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज समाज में युवक-युवतियों के शादी की ज्वलंत समस्या है. इस पर अंमल करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. इसी प्रकारसमाजबन्धुओं की भारी मांग को विजय खंडेलवाल, सुरेश मेठी, देखते हुए भविष्य में परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का आयोजन करने की बात कही. उन्होंने अपने संबोधन में रावत परिवार का आभार माना.
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन नितीन घीया व राखी राहुल खंडेलवाल ने किया. इस अवसर पर कमल खंडेलवाल, गणेश खंडेलवाल, रामनिवास खंडेलवाल, विजयकुमार खंडेलवाल, श्यामसुंदर खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, नरेन्द्र खंडेलवाल, आर. एम. खंडेलवाल, राजु खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल, गोंपाल खंडेलवाल, अखिल खंडेलवाल, निखिल खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, बालकिशन खंडेलवाल, राजकुमार खंडेलवाल, दीपक खंडेलवाल, निकुंज खंडेलवाल, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, नीलेश खंडेलवाल, नरेन्द्र खंडेलवाल, कैलाश खंडेलवाल, अमित खंडेलवाल, सुजीत खंडेलवाल, राजेश खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, सुमित खंडेलवाल, अंशुल खंडेलवाल, वेदांत खंडेलवाल, राकेश खंडेलवाल, गौरव माली, राहुल खंडेलवाल, आशीष खंडेलवाल, दिलीप खंडेलवाल, तपीश खंडेलवाल, गौरव खंडेलवाल, सुजल खंडेलवाल, विजय खंडेलवाल, राम खंडेलवाल, मुरारी खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, राजेंद्र खंडेलवाल, नितीन खंडेलवाल, सहित महिला, बच्चों की भारी मात्रा में उपस्थिति रही.

Back to top button