दर्यापुर के लिए शाम में दो घंटे तक कोई बस नहीं
यात्रियों की समस्या पर ध्यान देने की सांसद तथा विधायक से मांग

* हरीश चांडक की शिकायत
दर्यापुर /दि.6- दर्यापुर से अमरावती पहुंचने के लिए दर्यापुर डिपो से दिनभर कोई ट्रेन नहीं है. यात्रियों को दर्यापुर डिपो अन्य आगारों की बसों पर निर्भर रहना पडता है. यहां के एक निवासी हरीश चांडक ने आरोप लगाया है, शाम 7 बजे के बाद दर्यापुर से अमरावती जाने के लिए बस नहीं मिलती है. शाम 7 के बाद सीधे 9 बजे ही बस है, ऐसे में दो घंटे प्रतीक्षा करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं रह जाता है. इस समय अमरावती जाने के लिए कोई अन्य साधन न होने की वजह से लोगों को बस के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं रह जाता, लेकिन उस समय बस की सुविधा न होने की वजह से यात्रियों को दो घंटे बस स्टैंड में ही गुजारना पडता है. चांडक ने मांग की है कि, दर्यापुर आगार से शाम को बसों की तत्काल व्यवस्था की जाए और साथ ही दर्यापुर बस स्टेशन को नई बसें उपलब्ध कराई जाएं. डिपो की दैनिक स्थिति को देखते हुए चांडक ने जिले के सांसद बलवंत वानखडे तथा विधायक गजानन लवटे से इस ओर विशेष तौर पर ध्यान देने की मांग की है.