अमरावती/दि.9– बडनेरा रेलवे स्टेशन से गत 22 नवंबर की रात गलती से दूसरी ट्रेन में चढ गए एक 61 वर्षीय व्यक्ति लापता हैं. 19 दिनों से इस व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया हैं. आरपीएफ पुलिस ने नागरिकों को इस लापता व्यक्ति का पता लगाने सहयोग करने का आवाहन किया हैं.
जानकारी के मुताबिक अमरावती के संजय गांधी नगर निवासी चंदू भाउराव कांबले (36) नाम व्यक्ति की बहन तिवसा तहसील के मार्डा ग्राम निवासी लता भरोसे (52) और उसका पति अशोक भरोसे (61) यह दोनों पुणे जाने के लिए 22 नवंबर की रात 8.30 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर खडे थे. अशोक भरोसे रात 8.30 बजे के दौरान ट्रेन नं. 17641 काचीगुडा एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आते ही उसे पुणे जाने वाली गाडी समझकर उस ट्रेन में बैठ गए. तब उसकी पत्नी पानी पीने के लिए गई थी. वापस लौटने पर उसे अपना पति दिखाई नहीं दिया. उसकी काफी तलाश की गई लता के भाई चंदू को यह जानकारी मिलने के बाद बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन अपने जीजा का कहीं भी पता न चलने पर 25 नवंबर को बडनेरा के आरपीएफ थाने में सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला की अशोक भरोसे 22 नवंबर की रात 8.30 बजे के दौरान काचीगुडा एक्सप्रेस में चढ गए. फुटेज में यह बात स्पष्ट दिखाई दी है इस कारण अशोक भरोसे की उनके रिश्तेदारों ने सभी तरफ काफी खोज की. लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं. आरपीएफ पुलिस ने अशोक भरोसे के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की हैं. नागरिकों से इस लापता व्यक्ति का पता लगाने सहयोग करने का आवाहन किया गया हैं.