कानून व सुव्यवस्था बाबत कोई जल्दबाजी न हो-नवीनचंद्र रेड्डी
नांदगांव पेठ थाने में सीपी ने ली समीक्षा बैठक
अमरावती/दि.9– कानून व सुव्यवस्था बाबत किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए. नागरिकों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए. नांदगांव पेठ संवेदनशील इलाका है. इस ओर अनदेखी नहीं चलेगी, ऐसा भी उन्होंने कहा. सोमवार को पहली बार पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने नांदगांवपेठ थाना भेंट देकर पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों और ग्रामवासियों से संवाद किया.
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के विविध अपराधिक गतिविधियों की जानकारी लेकर भविष्य में ऐसे मामलों को कम करने बाबत सूचना दी. नागरिकों की छोटी-बडी शिकायतों का तत्काल निपटारा कर पुलिस और पब्लिक के संबंध अधिक मजबूत करने की सूचना भी अधिकारियों को दी. थाना क्षेत्र में शुरु रहे अवैध व्यवसाय तत्काल बंद करने के निर्देश भी उन्होंने दिए. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने जनप्रतिनिधि, पत्रकार व ग्रामवासियों के साथ संवाद किया और उनकी समस्या सुनी. इस अवसर पर प्रथम आगमन निमित्त पुलिस आयुक्त का पूर्व जिप सदस्य नितिन हटवार, शिवराजसिंह राठोड, पत्रकार राजन देशमुख, मंगेश तायडे की तरफ से पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया.