अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में चल रहे अवैध व्यवसायों पर अंकुश लगाएं

हिन्दू सूर्य प्रतिष्ठान की मांग

* पुलिस निरीक्षक बडनेरा एवं पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
बडनेरा/दि.3-बडनेरा शहर में चल रहे अवैध वरली,मटका और जुआ आदि अवैध व्यवसाय बंद करने की मां हिन्दू सूर्य प्रतिष्ठान ने बडनेरा के पुलिस निरीक्षक एवं अमरावती के पुलिस आयुक्त से ज्ञापन द्वारा की. ज्ञापन में कहा गया है कि, बडनेरा शहर सहित मध्य बडनेरा साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में भी मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए खुलेआम अवैध कारोबार किया जा रहा है, और किसी की नजर में भी नहीं आ रहा है. बडनेरा गरीब मजदूरों का गांव है. अवैध कारोबार आम लोगों को जाल में फंसाकर उनकी जिंदगी तबाह करने का काम कर रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर आम लोगों को लूटा जा रहा है और खास बात यह है कि इसी तरह के अवैध कारोबार ग्रामीण इलाकों में भी चल रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये पूरा कारोबार गैंगस्टर प्रवृत्ति के लोगों द्वारा चलाया जा रहा है. इससे पहले भी इन लोगों के खिलाफ उपरोक्त मटका चलाने से संबंधित मामले और गंभीर अपराध दर्ज किए जा चुके हैं. इन सभी अवैध धंधों को बंद किया जाना चाहिए, इन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज किए जाने चाहिए आदि सहित अन्य मांगे ज्ञापन में की गई. इस संबंध में कार्रवाई नहीं हुई तो बडनेरा के नागरिकों द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. ज्ञापन देते समय हिंदू सूर्य प्रतिष्ठान कार्यकारी अध्यक्ष विवेक अन्ना पवार, प्रदीप सोलंके, विवेक पवार, सिद्धार्थ बंसोड़, शुभम ढेंगे, रितेश झलके, पवन सोलंके, अथर्व गायकवाड़, चेतन काले, कपिल पवार, राहुल वागरे, महेश पवार, प्रथमेश डोंगरे, अमोल चव्हाण, कुशल चव्हाण, हरीश पवार, ऋषिकेष जांभुलकर, राहुल पवार, ओम पवार, पीयूष वकाले उपस्थित थे.

Back to top button