अमरावती

अमरावती में लॉकडाउन की जरुरत ही नहीं

चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंट एण्ड इंडस्ट्रिज ने पालकमंत्री को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.६ – अमरावती शहर व जिलों में हाल की घडी में लॉकडाउन की जरुरत ही नहीं है. इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर व्यापारियों पर पड रहा है. जिसके चलते व्यापारी लॉकडाउन का पुरजोर विरोध जता रहे है. आज चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंट्स एण्ड इंडस्ट्रिज की ओर से पालकमंत्री यशोमती ठाकुर को निवेदन देकर लॉकडाउन हटाने की मांग की. जिस पर पालकमंत्री ने सकारात्मकता दिखाते हुए उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया.
निवेदन में बताया गया कि, अमरावती शहर में कोरोना के जब 1 हजार तक मरीज पाये जा रहे थे, उस घडी में जिला प्रशासन ने अमरावती शहर ने मार्च माह में 15 दिनों का लॉकडाउन किया था. लेकिन इसके बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आने व व्यापारियों का भी प्रशासन को सहयोग मिलने से लॉकडाउन 3-4 दिन पहले ही हटा लिया गया था. इसके बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी व्यापारी संगठनाओं ने दुकान मालिक तथा कर्मचारियों की आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट आरंभ करवाई है. प्रशासन को जब व्यापारी पूरा सहयोग दे रहे है और लॉकडाउन भी भुगत चुके है. इस स्थिति में फिर से लॉकडाउन लगाना व्यापारियों के लिए अन्यायकारक है. प्रशासन ने हाल की घडी में लगाये गये लॉकडाउन पर पुनर्विचार करना चाहिए तथा लॉकडाउन पूरी तरह से रद्द करना चाहिए. जिन लोगों द्बारा प्रशासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. शासकीय कार्यालयों में आने जाने वाले लोग तथा कुछ कर्मचारी आज भी मास्क नहीं पहनते है. सोशल डिस्टेंंसिंग का भी पालन नहीं करते है. इसलिए इन सभी पर भी कडी कार्रवाई की जाए. निवेदन देते समय चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मर्चंट एण्ड इंडस्ट्रिज के अध्यक्ष सुरेश जैन, घनश्याम राठी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button