किसी भाई से डरने की जरुरत नहीं, पुलिस ही सबसे बडा भाई
सीपी रेड्डी का खासोआम से साफ लफ्जों में भरोसा
अमरावती/दि.15- सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने आज शहरवासियों में यह कहते हुए खाकी के प्रति विश्वास रखने का आवाहन करते हुए बहुत साफ लफ्जों में कहा कि किसी भी भाई व दादा से डरने की बिल्कुल जरुरत नहीं है. अमरावती में पुलिस ही सबसे बडा भाई है. कोई आप को धौंस डपट करता है तो मुझे कॉल करें. अथवा मुझसे आकर मिले. मेरी केबिन के दरवाजे खासो आम के लिए 24 घंटे खुले है.
सीपी रेड्डी आज स्वतंत्रता दिवस पर पठान चौक में ध्वजारोहण के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उनकी साफगोई वहां मौजूद हजारों लोगों को बडी पसंद आयी. उत्साही भीड ने सीपी के आवाहन पर जोरदार तालियां बजाकर प्रतिसाद दिया. जिससे सीपी रेड्डी को भी भला लगा. वे हर्षित हो गए. रेड्डी ने कहा कि शहर में किसी की भी दादागीरी नहीं चलेगी. आम जनता को कोई परेशान करता है तो तुरंत फोन करें. शहर में पुलिस ही सबसे बडा दादा (बडा भाई) है. उनके इतना कहते ही मौजूद हजारों लोगों ने फिर तालियां बजाकर प्रतिसाद दिया. सीपी ने कहा कि खाकी ने अच्छे-अच्छे भाई दादा की दादागीरी, भाईगीरी का भूत उतारने का माद्दा है. सीपी ने पुनः आवाहन किया कि मेरे नंबर पर एक कॉल किजीए या डायरेक्ट आकर मुझसे मिलिए. आपकी समस्या मिनटों में दूर होगी.