अमरावतीमुख्य समाचार

जीवन में कुछ छोडना और झुकना पडे तो आपत्ति नहीं

संत श्री डॉ. संतोष देवजी महाराज का कथन

* बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में उमड रही हजारों श्रद्धालुओं की भीड
* अमरावती मंडल के प्रधान संपादक अनिल अग्रवाल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांगे्रस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत रहे विशेष रुप से उपस्थित
अमरावती/दि.9- पितृमोक्ष एवं अपने आत्मकल्याण हेतु शिवधारा मिशन फाउंडेशन व्दारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में परमपूज्य संत श्री डॉ. संतोष देवजी महाराज ने छठवें दिन अपने प्रवचन में मधुर वाणी में कहा कि जैसे जरासंध के कारण ठाकुरजी ने ब्रज मंडल त्यागा, वैसे ही कभी-कभी जीवन में कुछ छोड़ना, खुद को मोड़ना, झुकना पड़े तो आपत्ति नहीं.
बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में कथा व्यास परम पूज्य संत श्री डॉ. संतोष देवजी महाराज ने ठाकुरजी की लीलाओं के संदर्भ में फरमाया कि जैसे ठाकुरजी ने उद्धव को वृंदावन भेज के प्रेमभक्ति का पाठ पढ़ाया. हम भी ठाकुरजी से निवेदन करें, कि हम भी अपने मत को छोड़कर, प्रभु इच्छा को स्वीकारें, आगे महाराज श्री ने कहा कि एक जरासंध के कारण ठाकुरजी ने ब्रज मंडल को छोड़ा था, तो कभी-कभी हमें जीवन में थोड़ा सहन करना पड़े, कुछ छोड़ना पड़े, झुकना पड़े तो इसमें आपति नहीं लगनी चाहिए. इसको जीवनशैली का एक अंग बनाना चाहिए. महाराज श्री ने आगे मां रुक्मणी जी की प्रार्थना स्वीकार के उनको कौंडणयपुर से लेने आए थे, वैसे ही जब हमारी प्रार्थना में सच्चा भाव होगा, तो हमें भी ठाकुरजी के दर्शन आवश्य होंगे. अंत में मां रुक्मणी भगवान कृष्णा विवाह की झांकियां पर भक्तों ने खूब आनंद प्राप्त किया.
इस अवसर पर विशेष रूप में विलास राव इंगोले, अमरावती मंडल के प्रधान संपादक अनिल अग्रवाल, कांग्रेस के शराध्यक्ष बबलू शेखावत, राजू महल्ले प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इसके अलावा श्रीचंद तेजवानी, अंकेश वर्मा आशीर्वाद चैनल, जयपालदास नवलानी, नगमा फ्रॉक संगठन, सिटी लैंड संगठन कैलाश गिरोटकर, मिलिंद देशपांडे, ओम प्रकाश गिलडा, दिलीप बाबू करवा, रोशन लाल हबलानी, पूरनलाल हबलानी, अनिल तरडेजा, पूज्य पंचायत बडनेरा से चंदूमल बिल्दानी, बलदेव बजाज, कैलाश पुंशी, विजय हरवानी, हरीश आडवाणी, बंटी जगमलानी, सुरेंद्र खत्री, अनूप नवलानी, अनिल आडवाणी, दीपक दादलानी, विजय खत्री, लक्ष्मण दास पोपटानी, श्यामलाल खत्री, सुंदर दास कटिहार, राम आहूजा, प्रेम आहूजा, किशोर तलरेजा, अनिल तेजवानी, नारायण ठकुरानी, गुलशन ठकुरानी, भाई हरनाम दास, श्री मोरे समेत अनेक लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर कथा के दौरान शानदार झांकी की प्रस्तुति भी की गई.

* अतिथियों को महाराजजी के हाथों किया सम्मानित
संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में विशेष रुप से आंमत्रित अमरावती मंडल के प्रधान संपादक अनिल अग्रवाल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, प्रकाश गिरुलकर आदि को संत श्री डॉ. संतोष देवजी महाराज के हाथों शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व राधा-कृष्ण की आकर्षक फोटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हजारों भक्तगण उपस्थित थे.

 

 

 

Related Articles

Back to top button