14 तक बारिश के आसार नहीं, तापमान बढेगा
14 तक बारिश के आसार नहीं, तापमान बढेगा
अमरावती/दि.9 – विगत कुछ दिनों से तेज आंधी-तूफान के साथ होने वाली बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि में सभी को हलाकान कर रखा था. लेकिन अब मौसम को लेकर स्थिति काफी हद तक बदल गई है. साथ ही अंदेशा जताया गया है कि, आगामी 14 मई तक बेमौसम बारिश होने के कोई आसार नहीं है, बल्कि इस दौरान तापमान में अच्छी खासी वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विज्ञानी अनिल बंड ने बताया कि, इस दौरान इक्का-दुक्का स्थानों पर हल्की-फुल्की बौछारे पड सकती है.
मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड के मुताबिक अब बेमौसम बारिश का दौर लगभग बीत चुका है. हालांकि इसके बावजूद कुछ स्थानों पर बदरीला मौसम रह सकता है. जिसकी वजह से गर्मी के साथ-साथ बडे पैमाने पर उमस बढ सकती है. साथ ही बदरीला मौसम रहने के चलते इक्का-दुक्का स्थानों पर पानी की हल्की-फुल्की फुहार पड सकती है. यह स्थिति आगामी 14 मई तक बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान का स्तर उंचा उठेगा, ऐसी पूरी संभावना है.