अमरावतीमहाराष्ट्र

अटल भूजल योजना में नहीं कोई गडबडी

नियमानुसार चल रहे सभी काम

* भूजल सर्वेक्षण व विकास विभाग की जानकारी
अमरावती/दि.1– विगत दिनों कुछ अखबारों में केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी अटल भूजल योजना को लेकर बिना किसी जांच पडताल के एक परिपत्रक के आधार पर गलत खबर प्रकाशित हुई थी. जिसकी वजह से जनसामान्यों ने गलत संदेश जाने की संभावना बन गई है. जबकि हकीकत यह है कि, अटल भूजल योजना में सभी नियमों व निर्धारित मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाता है. साथ ही केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पूरे जिले में शानदार काम चल रहा है.

इस संदर्भ में भूजल सर्वेक्षण व विकास यंत्रणा विभाग की ओर से जारी किये गये परिपत्रक में बताया गया कि, केंद्र सरकार व विश्व बैंक के संयुक्त तत्वावधान में अमरावती जिले की वरुड, मोर्शी व चांदूर बाजार तहसीलों की 93 ग्रामपंचायतों के अंतर्गत 214 गांवों में अटल भूजल योजना योजना सफलतापूर्वक चलाई जा रही है. अमरावती के जिलाधीश भी इस योजना हेतु गठित जिलास्तरीय समन्वय समिति के अध्यक्ष है. साथ ही कृषि, जलसंवर्धन एवं संबंधित महकमों के अधिकारी सदस्य के तौर पर जुडे हुए है. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के सांसद व विधायक सहित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का सहयोग लेते हुए भूजल से संबंधित जानकारी और रिपोर्ट सर्वसाधारण लोगों के लिए खुला रखने हेतु गांव स्तर पर भूजलस्तर की नियमित रुप से जानकारी दर्ज की जाती है. इस हेतु ग्रामपंचायत स्तर पर पिजोमीटर लगाये जाये. साथ ही प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में भूजलस्तर को बढाने हेतु विविध उपाय किय जा रहे है. जिसके सार्थक व सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहे थे. अत: इस संदर्भ में कुछ लोगों द्वारा लगाये जा रहे आरोप व फैलाई जा रही खबरें पूरी तरह से निराधार व तथ्यहीन है, ऐसा भूजल सर्वेक्षण व विकास यंत्रणा के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक कार्यालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है.

Related Articles

Back to top button