-
कुल १४५७ बेड की व्यवस्था, ९१४ बेड पर मरीज भरती
-
शेष मरीजों को रखा गया है आयसोलेशन व कोरोंटाईन में
अमरावती/दि.२८ – इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है. जिसके चलते मरीजों को अस्पतालों में भरती करने हेतु बेड संख्या कम पडने लगी है. ऐसा विगत अनेक दिनों से कहा जा रहा है. साथ ही किस अस्पताल में मरीजों को भरती करने हेतु कितने बेड उपलब्ध है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग भी जोर पकड रही थी. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहर सहित जिले के सभी सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों के कुल व उपलब्ध बेडस् की जानकारी उपलब्ध करायी है. जिसके मुताबिक इस समय अमरावती जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु कुल १ हजार ४५७ बेड की व्यवस्था उपलब्ध है. जिसमें से ९१४ बेड पर मरीज भरती है और ५४३ बेड खाली है. जिन पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती कराया जा सकता है. ऐसे में फिलहाल यह चिंता निराधार है कि, अमरावती में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु बेड कम पड रहे है. हालांकि अमरावती शहर में स्थित कुछ निजी कोविड अस्पतालों में वाकई बेड उपलब्ध नहीं है, लेकिन सरकारी कोविड अस्पताल में बडी संख्या में बेड उपलब्ध है. वहीं कुछ निजी कोविड अस्पतालों में भी अच्छी-खासी संख्या में बेड उपलब्ध है. ऐसे में फिलहाल कोरोना संक्रमित पाये जानेवाले मरीजों को इस बारे में qचता करने की जरूरत नहीं है, ऐसा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे का कहना है.
बता दें कि, इन दिनों हाई रिस्कवाले व तीव्र लक्षणवाले मरीजों को ही कोविड अस्पतालों में भरती किया जाता है. साथ ही एसिम्टोमैटिक यानी लक्षण विरहित व सौम्य लक्षणवाले मरीजों को होम आयसोलेशन में रहने की छूट दी जाती है. जिसके चलते इस समय एक हजार से अधिक एसिम्टोमैटिक मरीज होम आयसोलेशन के तहत अपने घरों पर ही रहकर इलाज करा रहे है. वहीं केवल ९१४ मरीज ही कोविड अस्पतालों में भरती रखे गये है. इसमें भी रोजाना करीब १०० से १५० मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया जा रहा है. ऐसे में मरीजों हेतु उपलब्ध बेडस् को लेकर स्थिति बेहद संतुलीत चल रही है. हालांकि इन दिनों कोरोना संक्रमित पाये जानेवाले लोगों को रूझान निजी कोविड अस्पतालों में भरती होने की ओर अधिक है. जिसकी वजह से कुछ निजी कोविड अस्पतालों में भले ही हाउसफुलवाली स्थिति है, लेकिन सरकारी कोविड अस्पताल सहित कई निजी कोविड अस्पतालों में अब भी बडी संख्या में मरीजों हेतु बेड उपलब्ध है.
जिले में अस्पतालनिहाय बेड की स्थिति
अस्पताल कुल बेड संख्या भरती मरीज खाली बेड
- सुपर स्पेशालीटी २८७ २३४ ५३
- पीडीएमसी अस्पताल २१४ १११ १०३
- दयासागर ४० ३६ ४
- बेस्ट हॉस्पिटल ५५ ५५ ०
- डॉ. बख्तार हॉस्पिटल ३५ २७ ८
- महावीर प्राईम पार्क १२२ १२१ १
- माझी माय (चांदूर रेल्वे) ४१ २४ १७
- झेनिथ हॉस्पिटल १०८ ८७ २१
- पर्ल गेटलाईफ ८४ ७२ १२
- गोडे हॉस्पिटल १०० ६६ ३४
- जोग हॉस्पिटल ६५ ३० ३५
- अचलपुर ४० १९ २१
- ट्रामा केअर नांदगांव ७१ १७ ५४
- डॉ. ढोले हॉस्पिटल ५५ १० ४५
- मोझरी १०० ५ ९५
- दर्यापुर २० ० २०
- मोर्शी २० ० २०
- कुल – १४५७ ९१४ ५४३