अमरावतीमहाराष्ट्र

भर्ती का कहीं भी नामोनिशान नहीं, फिर भी प्रवेश के लिए भीड

अमरावती/दि.4– करीबन 15 वर्ष पूर्व डी.एड., बी.एड. करने के लिए विद्यार्थियों में होड रहती थी. डी.एड.,बी.एड. किया तो निश्चित नौकरीमिलेगी, ऐसा ही समीकरण विद्यार्थियों में था. लेकिन वर्तमान में शिक्षक भर्ती का प्रमाण करर हुआ है. इस कारण डी.एड. कॉलेज बंद होने की कगार पर है. लेकिन बी.एड. अभ्यासक्रम की तरफ अभी भी विद्यार्थियों की रूची देखने मिल रही है.

* जिले में बी.एड. के 45 कॉलेज
संज गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंजर्गत जिले में डी.एड. अभ्यासक्रम के महाविद्यालयो की संख्या 45 है. इन सभी महाविद्ेयालयो में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की भारी भीड है.

* प्रवेश क्षमता से दोगुने विद्यार्थियों के आवेदन
बी.एड. अभ्यासक्रम के लिए प्रवेश मिलने केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया चलाी जा रही है. अब तक दो फेरी पूर्ण हो गई है. अनेक विद्यार्थियों के प्रवेश निश्चित हुए है और तीसरी फेरी चलाई जानेवाली है.

* बी.एड.विद्यार्थियों की पसंद
जिले में विद्यापीठ अंतर्गत आनेवाले बी.एड. कालेज की संख्या 45 है. बी.एड. की तरफ विद्यार्थियों की रूची है. प्रवेश के लिए प्रवेश क्षमता सेदोगुने विद्यार्थियों के आवेदन है. दो राऊंड पूर्ण हो गए है. जल्द ही प्रवेश के लिए तीसरा राऊंड चलाया जाएगा.
संजय खडसे, प्राध्यापक.

Related Articles

Back to top button