अमरावतीमहाराष्ट्र

11 तहसीलों में नहीं है क्रीडा अधिकारी

क्रीडा विभाग की उदासिनता, केवल तीन पदों पर ही समाधान

अमरावती /दि. 8– क्रीडा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवती पीछे न रहने की राज्य शासन की नीति रही तो भी यह विभाग मजबूत करने की दृष्टि से सकारात्मक प्रयास ही होते दिखाई नहीं दे रहे है. क्योंकि, जिले की 14 में 11 तहसीलों को अभी तक तहसील क्रीडा अधिकारी नहीं मिले है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में खेल और खिलाडियों के विकास के लिए शासन कितनी गंभीर है, यह दिखाई देता है.
क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय पुणे के अधिन क्रीडा अधिकारी गट-ब ऐसे 21 लोगों को शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग ने तहसील क्रीडा अधिकारी गट-ब (राजपत्रित) पदों पर पदोन्नति दी है. इसमें से अमरावती जिले के अचलपुर और धारणी इन दो तहसीलों को तहसील क्रीडा अधिकारी पद पदोन्नत पर हाल ही में मिला है. जबकि मोर्शी तहसील क्रीडा अधिकारी पद चार वर्ष पूर्व ही भरा गया था. जिले के लिए नए चार तहसील क्रीडा अधिकारी के पद मंजूर है, ऐसा जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव ने कहा. एक तरफ गांव जिला स्तर पर विधायक और सांसद क्रीडा महोत्सव लेकर ढिंढोरा पिटते हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रत्यक्ष में इस विभाग को मजबूत करने के लिए नियोजन करनेवाले पद वर्षों से रिक्त रहना यह समझ से परे है.

*अंजनगांव सुर्जी बगैर क्रीडा संकुल का
जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय के नियोजन के तहत रहे 14 में से 13 तहसीलों में क्रीडा संकुल अब तक निर्मित किए गए है. लेकिन अंजनगांव सुर्जी तहसील को मांग करने के बावजूद अब तक तहसील क्रीडा संकुल निर्माण के लिए जगह ही नहीं मिली है.

* क्रीडा अधिकारी के बगैर वाली तहसील
– अमरावती
– चांदुर बाजार
– चांदुर रेलवे
– वरुड
– चिखलदरा
– नांदगांव खंडेश्वर
– भातकुली
– तिवसा
– धामणगांव रेलवे
– दर्यापुर
– अंजनगांव सुर्जी

* अच्छे खिलाडी तैयार करने के प्रयास जारी
तहसील स्तर पर भी अच्छे खिलाडी तैयार होने के लिए प्रयास जारी है. उपलब्ध मनुष्यबल के आधार पर नियोजन करना पडता है. एक तहसील क्रीडा अधिकारी के पास तीन से चार तहसीलों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है.
– गणेश जाधव, जिला क्रीडा अधिकारी, अमरावती.

Back to top button