अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में बर्ड फ्लू का कोई खतरा नहीं

अब तक दिशा निर्देश भी नहीं

* मनपा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बोंद्रे का कहना
अमरावती/ दि. 6-नागपुर और चंद्रपुर में बर्ड फ्लू के बढते अंदेशे के बीच अमरावती में इस प्रकार का कोई खतरा नहीं है. अब तक महकमे ने इस बारे में कोई दिशा निर्देश भी जारी नहीं किए हैं. यहां आनेवाले मुर्गी और अंडों के सप्लाय ठिकानों पर भी बर्ड फ्लू की कोई शिकायत नहीं रहने की जानकारी आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में महापालिका के अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे ने दी. उसी प्रकार जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुत्येलवार ने भी कहा कि कहीं से भी ऐसी शिकायत नहीं होने से कोई गाइड लाइन्स नहीं दी गई है.
उल्लेखनीय है कि नागपुर में ताज बाग एरिया में बर्ड फ्लू की आशंका से हजारों मुर्गियों को मारा गया और संपूर्ण एक किमी क्षेत्र में चिकन, अंडे की विक्री प्रतिबंधित की गई. चंद्रपुर के भी कुछ एरिया में बर्ड फ्लू की आशंका बताई गई थी. ऐसे में अमरावती मनपा के अधिकारी डॉ. बोंद्रे से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि अमरावती में अभी ऐसा कोई डर नहीं है. इसीलिए विभाग ने कोई दिशा निर्देश भी नहीं दिए है. ऐसे ही अमरावती में जहां से चिकन और अंडों की आवक होती है. उन सभी पोल्ट्री व बायलर फार्म में भी ऐसी कोई शिकायत नहीं रहने से यहां का सारा माल सुरक्षित है.
बता दें कि अमरावती में मध्यप्रदेश के अलावा पुणे और बारामती तथा और कुछ भागों से चिकन, अंडों की आवक होती है. उसी प्रकार कोई शिकायत नहीं हैं. जिससे माल की खपत बराबर हो रही है. अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि चिकन, अंडे के सेवन में कोई खतरा नहीं है. अमरावती मनपा की हद में कोई पोल्ट्री फार्म नहीं है.् स्थानीय स्तर पर बेहद छोटी मात्रा में कुछ एरिया में मुर्गी पालन का व्यवसाय होता है.

Back to top button