* अगली बार होगी चिरौरी!
अमरावती/दि.5– आधी आबादी को उसके अधिकार देने की लफ्फाजी सभी दल करते हैं. प्रत्यक्ष चुनाव की बात और घडी आते ही यही राजनीतिक पार्टियां महिलाओं को उम्मीदवारी देने से कतराती है. इस बार जिले की दोनों प्रमुख नेत्रियों सुलभा खोडके व यशोमति ठाकुर को छोडकर किसी भी अन्य महिला नेत्री को दलों ने चुनाव मैदान नहीं उतारा. खुद होकर निर्दलीय अनेक महिलाएं चुनावी रण में सामने आई है. कुल 19 महिलाएं 7 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड रही है. उसमें भी मोर्शी में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं उतरी हैं.
* प्रीति बंड को करनी पडी बगावत
महिला उम्मीदवारों द्वारा टिकट मांगने का सिलसिला कम रहा. मेलघाट, बडनेरा, दर्यापुर सीट से कई नेत्रियों ने विधानसभा पहुंचने के लिए अपने दलों से गुहार लगाई थी. बडनेरा में प्रीति बंड को इस बार मविआ ने उम्मीदवारी देने से मना कर दिया. ऐसे में बंड ने अपने समर्थकों के भारी दबाव में चुनावी रण में उतरने का निर्णय किया. वे अब ऑटो रिक्शा निशानी लेकर निर्दलीय मैदान में उतरी है. उनके साथ ही बडनेरा में लिना ढोले और सोनाली मेश्राम यह दो अन्य लेडी प्रत्याशी है.
* इन महिलाओं ने भरा निर्दलीय दम
महिला उम्मीदवारों की बात करें तो तिवसा से शिल्पा कठाने मैदान में उतरी है. उन्होंने अपनेआप जन-जनवादी पार्टी का उम्मीदवार बताया है. यहां से कांग्रेस की प्रमुख नेता यशोमति ठाकुर चौथा चुनाव लड रही है. मेलघाट से भाजपा की ज्योति सोलंके ने बगावत की है. इसी क्षेत्र से भारती बेठेकर भी मैदान में उतरी है. धामणगांव सीट से नीलम रंगारकर देश जनहित पार्टी, तो सुनीता रायबोले पीपल्स पार्टी की प्रत्याशी बनी है. अभिलाषा गजभिये निर्दलीय के रुप में मैदान में है.
अचलपुर में बच्चू कडू के निर्वाचन क्षेत्र से सुनीता हरडे जनवादी पक्ष और दोन निर्दलीय रुकसाना सैयद निसार व सुनंदा अभ्यंकर महिला उम्मीदवार है. यहां कुल 22 प्रत्याशियों ने खम ठोंकी है. दर्यापुर विधानसभा में भी जन-जनवादी पार्टी ने सुमित्रा गायकवाड को उतारा है. 16 उम्मीदवारों में सुजाता आठवले निर्दलीय है. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से महायुति की प्रत्याशी सुलभा खोडके के साथ 22 प्रत्याशी मैदान में है. बसपा ने मेघा तायडे को टिकट दी है. रिपाइं (ए) मेराजुन्निसा अब्दुल शकील और निर्दलीय अनुष्का बेलोरकर मैदान में है. बेलोरकर मेलघाट और जनजातिय क्षेत्र में कार्य का दावा कर रही है. वे काफी पढी-लिखी महिला है.