अमरावतीमहाराष्ट्र

100 प्रतिशत समाजकारण करनेवाला, अपनत्व के जतनवाला एक ही भाऊ, रविभाऊ-रविभाऊ

प्रचार के लिए सभी एकजुट

* किराणा तो दूर कोई एक किलो शक्कर भी नहीं देता
* रवि नगर, पंचवटी मैदान, छांगाणी नगर, न्यू गणेश कालोनी में प्रचार पदयात्रा

अमरावती/दि.13– भाजपा, शिवसेना शिंदे, राकांपा, रिपाइं आठवले, पीरिपा कवाडे, लहुजी शक्ति सेना, शेतकरी संगठन और युवा स्वाभिमान पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार रवि राणा के प्रचार हेतु समस्त बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में लाडली बहने, मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवा वर्ग एकजुट हो गए हैं. रवि नगर चौक, पंचवटी मैदान, छांगानी नगर, न्यू छांगानी नगर, न्यू गणेश कालोनी में विधायक रवि राणा की पदयात्रा को प्रचंड प्रतिसाद मिला. सभी भागों में लाडली बहनों ने रवि राणा की आरती उतारकर आशीर्वाद दिया. लाडली बहनों की पदयात्रा में स्वयंस्फूर्त भीड देखकर विरोधक डर जाने का नजारा है.

लाडली बहनों और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार की मातृशक्ति एक ही नारा बुलंद कर रही है कि, कौनसा राजनेता एक किलो शक्कर भी नहीं देता. रवि राणा घर-घर किराणा वितरीत करते हैं. सभी का आशीर्वाद लेना कभी नहीं भूलते हैं. चुनाव आने पर ही मुंह दिखानेवाले नेता दिखाई दे रहे हैं. जबकि रवि राणा बारह महीने, 24 घंटे जनसेवा को समर्पित कार्यकर्ता के रुप में रहते हैं. इस प्रकार की प्रतिक्रिया सभी जाति-धर्म के लोग दे रहे है.

रवि राणा के प्रचार हेतु सभी एकजुट हुए है. राजनीति नहीं तो 100 प्रतिशत समाजकारण करनेवाला, अपनत्व रखनेवाला एक ही भाऊ, रविभाऊ-रविभाऊ के नारे लग रहे है. इन नारों से संपूर्ण बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र गूंज रहा है. रवि राणा के प्रति लोगों के मन में अपनत्व और लगाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि, जहां भी रवि राणा की पदयात्रा निकल रही है, लाडली बहने, मातृ शक्ति, पितृ शक्ति, युवा वर्ग हजारों की संख्या में सहभागी हो रहा है. पंचवटी मैदान रवि नगर चौक, छांगानी नगर, न्यू गणेश कालोनी की पदयात्रा में यही चित्र दिखाई दिया. इन क्षेत्रों में राणा ने करडों के रुपए के विकास कार्य करवाए हैं.

Back to top button