संगठन में शक्ति, एकजुट रहें
टूव्हीलर ऑटो पार्टस असो. की नई टीम पदारूढ

* विधायक रवि राणा और संपादक अनिल अग्रवाल का आग्रह
* दीपक भूतडा अध्यक्ष, संजय छांगाणी सचिव
अमरावती/ दि. 17 – संगठन में शक्ति होती है. आज के अत्यंत स्पर्धात्मक युग में सभी प्रकार के बिजनैस को संचालित करना चुनौतीपूर्ण हो रखा है. ऐसे में अमरावती टूव्हीलर ऑटो पार्टस असो. की एकजुटता प्रशसंनीय है. व्यापार में आनेवाली चुनौतियों का इसी प्रकार एकजुट रहकर सामना करने का आवाहन विधायक रवि राणा एवं अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने किया. वे गत शाम होटल ग्रेस इन में टूव्हीलर ऑटो पार्टस असो. की नई कार्यकारिणी के पदग्रहण समारोह में बोल रहे थे. नई कार्यकारिणी में दीपक भूतडा अध्यक्ष, संजय छांगानी सचिव, रोहित हरवानी कोषाध्यक्ष, दिनेश अगनानी संगठन मंंत्री अर्जुनदास किंगरानी उपाध्यक्ष, किशोर सावरा उपाध्यक्ष, नवीन लखोटिया सहसचिव तथा कार्यकारिणी सदस्यों में संदीप फोटानी, अमित खत्री, शेख भाई, अर्पित जैन, विजय गुप्ता, हितेश गोडवानी का समावेश है. कार्यकारिणी ने पदसूत्र ग्रहण किए. विधायक रवि राणा ने कहा कि इज ऑफ डुइंग बिजनेस पर शासन का जोर है. अधिकाधिक लोगों को अपने व्यापार के प्रति प्रेरित करने की नीति सरकार ने अपनाई है. असो. के पदाधिकारियों को जब भी मेरी जरूरत लगे, वे बिल्कुल सहजता से आए. मेरे द्बार खुले हैं. विधायक राणा ने कहा कि उनका और ऑटो पार्टर्स असो. का वैैसे भी नाता है. क्योंकि उनके पास पाना है. पाना के बिना ऑटो पार्टस का काम नहीं होता. एक दूसरे को हम पूरक होने की बात विधायक राणा ने कही और सभागार खिलखिला उठा.
संगठन खडा करना सराहनीय
संपादक अनिल अग्रवाल ने संगठनों के उद्देश्यों को सामने रखकर कार्य करने की सलाह दी. यह भी कहा कि राजनीति से संगठनों को दूर रहना चाहिए. पैसा इकट्ठा हो तो उसे परोपकार लगा देना चाहिए. अग्रवाल ने स्कूटर और लैम्रेटा के दौर को भी याद किया. उन्होंने किंगरानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि 200 दुकानदारों का संगठन खडा करना अपने आप में सराहनीय है.
कार्यक्रम में सोहेल शेख, संजय छांगाणी, अर्पित जैन, नवीन लखोटिया, पीयूष लखोटिया, तुषार मिश्रा, रोहित हरवानी, दीपक भूतडा, घेवाराम देवानी, एनडी देशमुख, किंगरानी, किशोर सरिया, केवल दोशी, प्रशांत साहू, मोहित अग्रवाल, सतीश चांडक, विनेश अगनानीी, विजय गुप्ता, एटूजेड फिल्टर, साई ऑटो मोबाइल, आशीर्वाद ऑटो, शीतल ऑटो, अनूप किनारे, आयुष सेल्स, अर्जुनदास, सदगुरू ऑटो मोबाइल, परफेक्ट ऑटो, नरेन्द्र भुसाटे, तेजस दमाने, नितिन वर्हेकर, शाहीद मलिक, शिवकृपा ऑटो, न्यू रवि ऑटो पार्टस, वेलकम ऑटो मोबाइल, एस. तिवारी, एस. के. ऑटो मोबाइल, अभय लखपत, जीएन ऑटो मोबाइल, प्रेम ऑटो मोबाइल, अंबा ऑटो मोबाइल, अनुराग शेरेकर, सुपर ऑटो मोबाइल, गौरव ऑटो पार्टस, रिध्दी एंटर प्राइज, भारत ट्रेडिंग हब, श्री लक्ष्मी मशनरी, जलाराम सीट कवर्स, मयूर ऑटो, न्यू जेडी ऑटो सेंटर, मेट्रो ऑटिो, दिलीप ऑटो पार्टस, अभिषेक, अरविंद बिजवे, संदीप ऑटो मोबाइल, क्वालिटी ऑटो आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.