अमरावती

शहर के सिनेमाघरों में अब भी दर्शको की कमी

बडी बजटवाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – केन्द्र सरकार की ओर से सिनेमाघरो में शत-प्र्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति को मंजूरी दे दी है. बावजूद इसके शहर के सिनेमाघरो में अब भी दर्शको की कमी देखने को मिल रही है. सिनेमाघरों के संचालक के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से कोई भी एसओपी घोषित नहीं की गई है. इसलिए फिलहाल 50 फीसदी दर्शको की मौजूदगी में ही सिनेमाघर शुरू है. वहीं जब तक बडी बजट वाली फिल्म प्रदर्शित नहीं होती तब तक सिनेमाघरो में दर्शको की संख्या नहीं बढ सकती है.
यहा बता दे कि कोरोना लॉकडाउन के चलते शहर के सभी सिनेमा घरों पर ताले लग गये थे.े सिनेमाघर बंद रहने से सिनेमाघर मालिको और कर्मचारियों पर भूखमरी की नौबत आन पडी थी. हालात इतने बदतर हो चुके थे कि हर कोई सिनेमाघर शुरू होने की मांग उठा रहे थे. ताकि सभी को रोजगार मिल सके. कोरोना का संक्रमण जैसे ही कम होने लगा वैसे ही सरकार की ओर से अनलॉक प्रक्रिया आरंभ कर दी गई. व्यापारी क्षेत्र शुरू होने के बाद तकरीबन दो माह के अंतराल बाद 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा घर शुरू करने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई. लेकिन 50 फीसदी क्षमता से थिएटर शुरू होने पर भी दर्शको का प्रतिसाद देखने को नहीं मिला है. जिसके चलते शहर में अब भी ज्यादातर सिनेमाघर बंद पडे है. वहीं इक्का दुक्का सिनेमाघर ही खुले है. इनमें भी लॉकडाउन से पहले ही रिलीज फिल्में ही चल रही है. वही अब सरकार ने शत प्रतिशत सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी है. फिर भी दर्शको ने सिनेमाघरों की तरफ अपना मुंह फेरकर रखा हुआ है. सिनेमाघर संचालको का कहना है कि जब तक कोई बडी बजट वाली फिल्मे रिलीज नहीं होती तब तक सिनेमाघरों को अच्छे संकेत आने की संभावना काफी कम है.

Related Articles

Back to top button