अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अभियंता व ठेकेदार की ऐसी भी मिलीभगत

हैंडपंप तोडकर पानी की चोरी

* पुल के निर्माण हेतु लिया जा रहा गांव का पानी
अमरावती/दि.3 – जिले की चिखलदरा तहसील अंतर्गत बहादूरपुर गांव में सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा 5 करोड रुपए खर्च करते हुए पुल का निर्माण किया जा रहा है. जहां पर काम करने हेतु बिजली चोरी किए जाने की बात हाल ही में उजागर हुई थी. वहीं अब यह जानकारी सामने आई है कि, इस पुल के निर्माण हेतु गांव में रहनेवाले सरकारी बोअरवेल पर लगे हैंडपंप को तोडकर उसमें विद्युत पंप डालते हुए पानी की चोरी की जा रही है. इसके साथ ही चिखलदरा तहसील के टेंब्रुसोंडा, चुरणी व सेमाडोह परिसर में भी अन्य कई कामों पर बडे पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है और ठेकेदारों द्वारा मनमाने ढंग से निकृष्ठ दर्जे का काम किया जा रहा है. जिसे एकतरह से संबंधित शाखा अभियंताओं की मूक सहमति प्राप्त है.

* सीधे हैंडपंप निकाल फेंका
धरमडोह-बहादूरपुर मार्ग में स्थित शहानूर नदी पर बनाए जा रहे पुल के निकट लगे सरकारी हैंडपंप का पूरा साजो सामान ठेकेदार ने निकालकर फेंक दिया और बोअरवेल में पानी की मोटर डालते हुए चोरी की विद्युत आपूर्ति का प्रयोग कर पानी की भी चोरी की जा रही है. दिनदहाडे सरकारी बिजली और पानी की चोरी का काम चलने के बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि, संभवत: संबंधित शाखा अभियंता द्वारा जानबुझकर इस मामले की अनदेखी की जा रही है.

* जलकिल्लत से जूझ रहा गांव
विशेष उल्लेखनीय है कि, 5 करोड रुपए की लागत से बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य पर बिजली व पानी की चोरी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर बहादूरपुर गांव में जलकिल्लत की समस्या है और इस क्षेत्र के ग्रामीणों को टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. बावजूद इसके धरमडोह ग्राम पंचायत द्वारा पानी की इस चोरी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

* शहानूर नदी पात्र पर बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य की आते-जाते जांच-पडताल की जाती है. अभी तक बिजली व पानी की चोरी से संबंधित कोई भी बात ध्यान में नहीं आई है.
– राजेंद्र दाढे
शाखा अभियंता, पीडब्ल्यूडी, चिखलदरा.

* बहादूरपुर में भीषण जलकिल्लत चल रही है. जिसके चलते टैंकर से जलापूर्ति करने पड रही है. वहीं पुल के निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार ने हैंडपंप के पूरे साहित्य को निकाल फेका तथा बोअरवेल में मोटर डालकर पानी की चोरी की जा रही है, जिसकी जांच की जानी चाहिए.
– मीना प्रकाश जामकर
सरपंच, धरमडोह.

Back to top button