अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
विदर्भ सहित राज्य में हो सकती है बारिश, ठंड भी बढेगी
अमरावती /दि.2- अरब सागर में कम दबाव वाला क्षेत्र तैयार हो जाने के चलते बंगाल की खाडी से राज्य में धापयुक्त हवाएं बहने की पूरी संभावना है. जिसके चलते आगामी कुछ दिनों के दौरान विदर्भ सहित मध्य महाराष्ट्र व कोंकण में हल्के एवं मध्यम स्वरुप की बारिश हो सकती है. जिसके चलते किसानों को एक बार फिर बेमौसम बारिश का सामना करना पड सकता है. वहीं दूसरी ओर विगत 2 दिनों से देश में लगभग सभी स्थानों पर मौसम में काफी बदलाव हो गया है और कई स्थानों पर ठंड काफी बढ गई है. साथ ही कई शहरों में घने कोहरे वाली स्थिति है. वहीं अब 5 से 11 जनवरी के दौरान तापमान में और भी अधिक कमी आने का अंदेशा है. साथ ही 5 जनवरी तक राज्य के कुछ जिलों में बेमौसम बारिश भी हो सकती है.