अमरावती/दि.20– मान्सून के आगे बढने की रफ्तार और आगामी दिनों में होनेवाली बारिश को लेकर अनुमान व्यक्त करते हुए स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, अगले पांच दिनों तक विदर्भ सहित मध्यप्रदेश में मान्सून अच्छा-खासा सक्रिय रहेगा और इस दौरान चहुंओर बारिश ही अच्छी-खासी होगी. कुछ स्थानोें पर तो मूसलाधार बारिश होने का अनुमान भी है. ऐसे में अब किसानों द्वारा अपने बुआई संबंधी कामों को निपटा लेना अच्छा रहेगा, क्योंकि यदि पांच दिनोें तक झमाझम व मूसलाधार बारिश होती रही, तो इसके बाद खेतों में जमीन दलदली हो जायेगी और बुआई संबंधी कामों में काफी दिक्कतें पेश आयेगी. वहीं अगर मान्सून के पूरी तरह से सक्रिय होने से पहले बुआई निपटा ली जाती है, तो इसका बारिश पश्चात अच्छा-खासा फायदा मिलेगा.