अमरावतीमहाराष्ट्र
परभणी मामले की निष्पक्ष जांच की जाए
सांसद बलवंत वानखडे ने लिखा मुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र
अमरावती /दि. 17 – परभणी में हुए हिंसाचार और उसी दौरान पुलिस कस्टडी में हुई एक युवक की मौत को लेकर सांसद बलवंत वानखडे ने सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की.
परभणी में हाल ही में एक सरफिरे ने संविधान प्रतिकृति की विडंबना की थी. इस घटना के बाद भीमसैनिको ने मोर्चा निकालकर उस सरफिरे के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की थी. उसी दरम्यान पुलिस ने विरोध करनेवालों पर अपराध दर्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया. जिसमें एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. जिसमें इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई की जाने की मांग सांसद बलवंत वानखडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर की.