अमरावती

सभी के लिए घर हो, इस नीति के अनुसार घरकुल बनाकर दिए जाए

मानवी हक्क सुरक्षा दल की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन

  • अन्यथा अनशन आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.23 – परतवाडा के खिरणी बगीचा परिसर में अतिक्रमण कर रहनेवाले गरीब मराठा समाज के संजय उकर्डे ने सभी के लिए घर इस नीति के अनुसार सभी को उनके हक्क के घर दिए जाए, ऐसी मांग मानवी हक्क सुरक्षा दल संगठन की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय से 22 जुलाई को निवेदन द्वारा की.
निवेदन में कहा गया है मेरा गरीब परिवार मराठा समाज का है. मैं इस परिवार के उदर निर्वाह के लिए आचारी के रूप में काम करता हूँ. परंतु कोविड-19 की महामारी के कारण विवाह समारोह व विविध कार्यक्रम बंद है. जिस अतिक्रमण में मैं रह रहा हूॅ वह घर जीर्ण शीर्ण हो गया है. और सुधार के लिए पैसा भी नहीं है. कच्चा घर टूट रहा है. जिससे मेरा परिवार खुले में रहने की संभावना है. विगत दो वर्षो स नगरपरिषद परतवाडा तहसील कार्यालय, अचलपुर, उपविभागीय अधिकारी कार्यालय परतवाडा को निवेदन दिया था. परंतु उस निवेदन पर अनदेखा किया गया. इसके बाद मानवी हक्क सुरक्षा दल संघटन के संस्थापक अध्यक्ष तथा दलित पँथर के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भाई जगदीश कुमार इंगले को साथ में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय को निवेदन दिया उन्होने भी निवेदन की दखल न लिए जाने से अब मुझे परिवार सहित आमरण उपोषण करना पडेगा, ऐसी चेतावनी जिलाधिकारी कार्यालय को निवेदन द्वारा संजय उकर्डे ने दी.

 

Related Articles

Back to top button