अमरावती

प्रत्येक में हो नेत्रदान की भावना-गडकरी

नेत्रदान दिवस के पोस्टर का विमोचन

अमरावती/ दि. 22- आगामी 10 जून को शहर की विख्यात हरिना नेत्रदान फाउंडेशन व्दारा मनाए जाने वाले विश्व नेत्रदान दिवस के पोस्टर का विमोचन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. नागपुर स्थित उनके निवासस्थान पहुंचकर हरिना नेत्रदान के मनोज राठी, राजेंद्र भंसाली, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, चंद्रकांत पोपट, विजय मोहता, पुरुषोत्तम मूंधडा, कमल किशोर मालानी, शरद कासट, नरेश सोनी, मुकेश लोहिया आदि समेत समिति के सदस्यों ने पोस्टर का विमोचन केंद्रीय मंत्री के हाथों किया. इस समय गडकरी ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक में नेत्रदान की भावना दृढ होनी चाहिए. नेत्रहीनों के जीवन का अंधकार निश्चित ही दूर हो सकता है. गडकरी ने हरीना फाउंडेशन के कार्यो को अनुकरणीय और प्रशंसनीय बताया. कहा कि यही सच्चे अर्थो में मानव सेवा है. उल्लेखनीय है कि हरीना द्बारा आगामी 10 जून को विश्व नेत्रदान दिवस मनाया जाना है. उस दिन विशेष प्रकल्प रखा जायेगा. अमरावती के अधिकांश लोग हरीना से जुडे हैं. इस बार आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में शहर के जाने माने समाजसेवी एड. आर. बी. अटल और संयोजक के रूप में युवा कार्यकर्ता मनीष सावला का मनोनयन किया गया है. हर बार हरीना फाउंडेशन नेत्रदान संबंधी जागरूकता हेतु नई कल्पना लाता है.
* हरीना नाम का कौतूहल
गडकरी ने संगठन का नाम हरीना रखे जाने पर जिज्ञासा व्यक्त की. जब उन्हें इस बारे में बताया गया तो वे भी भाव विभोर हो गए. उन्होंने अध्यक्ष मनोज राठी से हरीना संगठन के माध्यम से आज तक हुए नेत्रदान, नेत्र प्रत्यारोपण, अवयव दान, देहदान आदि की विस्तार से जानकारी ली. गडकरी ने देश के अंधत्व निवारण अभियान को मजबूत करने क आवाहन भी कियाा. उन्होंने हरिना के नाम अभिनंदन संदेश भेजने की बात कही.

Related Articles

Back to top button